सोशल मीडिया के हैं कई फायदे, बस ये बातें ध्यान रखनी होंगी

Divendra Singh | Jul 04, 2018, 08:08 IST

कई बार छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सोशल मीडिया का फायदा तो उठाएं लेकिन साथ ही कुछ बातों का भी ध्यान रखें...

फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कई फायदें हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सोशल मीडिया का फायदा तो उठाएं लेकिन साथ ही कुछ बातों का भी ध्यान रखें...

कई बार हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से अपने पासवर्ड शेयर कर देते हैं, ध्यान रखें, पासवर्ड सामाजिक नहीं होते हैं। अपना पासवर्ड किसी के भी साथ साझा शेयर न करें। सुरक्षा से जुड़ी और भी जानकारियों के लिए इस लिंक पर जाएं - facebook.com/help/securitytips









कई बार आप अपनी कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं और वो सभी देखते हैं, जिन्हें आप नहीं दिखाना चाहते हैं वो भी, ऐसे में अगर आप ये चाहते हैं कि जो आप शेयर कर रहे हैं वो सिर्फ वो लोग देखें जिनसे आप शेयर करना चाहते हैं तो अपनी सेटिंग में जाकर प्राइवेसी चेक करें- facebook.com/प्राइवेसी





आप आप अपनी पोस्ट को जानने वालों को शेयर करना चाहते हैं तो पोस्ट करते समय हर बार ऑडियंस सिलेक्टर टूल जरुर देखें।





सोशल रिपोर्टिंग टूल का उपयोग कैसे करें फेसबुक पर सोशल रिपोर्टिंग या कोई वह चीज जो आप नहीं चाहते हैं उसकी रिपोर्ट करने के बारे में अधिक जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ-facebook.com/report





Facebook पर, आप अपनी गोपनीयता सेटिंग के अंतर्गत उनके द्वारा आपकी पोस्टलाइन पर पोस्ट करने से पहले उन पोस्ट की समीक्षा भी करना भी चन सकते हैं, जिनमें आपको टैग किया गया है: facebook.com/privacy.





Tags:
  • facebook
  • MobileChaupal
  • फेसबुक
  • सोशल मीडिया
  • social media