सोशल मीडिया के हैं कई फायदे, बस ये बातें ध्यान रखनी होंगी

Divendra Singh | Jul 04, 2018, 08:08 IST
कई बार छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सोशल मीडिया का फायदा तो उठाएं लेकिन साथ ही कुछ बातों का भी ध्यान रखें...
#facebook
फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कई फायदें हैं, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों पर ध्यान न देने से नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसलिए सोशल मीडिया का फायदा तो उठाएं लेकिन साथ ही कुछ बातों का भी ध्यान रखें...

कई बार हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से अपने पासवर्ड शेयर कर देते हैं, ध्यान रखें, पासवर्ड सामाजिक नहीं होते हैं। अपना पासवर्ड किसी के भी साथ साझा शेयर न करें। सुरक्षा से जुड़ी और भी जानकारियों के लिए इस लिंक पर जाएं - facebook.com/help/securitytips

RDESController-2138
RDESController-2138








कई बार आप अपनी कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं और वो सभी देखते हैं, जिन्हें आप नहीं दिखाना चाहते हैं वो भी, ऐसे में अगर आप ये चाहते हैं कि जो आप शेयर कर रहे हैं वो सिर्फ वो लोग देखें जिनसे आप शेयर करना चाहते हैं तो अपनी सेटिंग में जाकर प्राइवेसी चेक करें- facebook.com/प्राइवेसी

RDESController-2139
RDESController-2139




आप आप अपनी पोस्ट को जानने वालों को शेयर करना चाहते हैं तो पोस्ट करते समय हर बार ऑडियंस सिलेक्टर टूल जरुर देखें।

RDESController-2140
RDESController-2140




सोशल रिपोर्टिंग टूल का उपयोग कैसे करें फेसबुक पर सोशल रिपोर्टिंग या कोई वह चीज जो आप नहीं चाहते हैं उसकी रिपोर्ट करने के बारे में अधिक जानने के लिए इस लिंक पर जाएँ-facebook.com/report

RDESController-2141
RDESController-2141




Facebook पर, आप अपनी गोपनीयता सेटिंग के अंतर्गत उनके द्वारा आपकी पोस्टलाइन पर पोस्ट करने से पहले उन पोस्ट की समीक्षा भी करना भी चन सकते हैं, जिनमें आपको टैग किया गया है: facebook.com/privacy.

RDESController-2142
RDESController-2142




Tags:
  • facebook
  • MobileChaupal
  • फेसबुक
  • सोशल मीडिया
  • social media

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.