कबाड़ से कलाकारी: पुरानी बाल्‍टी का प्रयोग कर आसानी से बना सकते हैं ट्राइपॉड फ्लोर लैंप

Gurpreet SinghGurpreet Singh   29 July 2019 6:11 AM GMT

कबाड़ से कलाकारी: पुरानी बाल्‍टी का प्रयोग कर आसानी से बना सकते हैं ट्राइपॉड फ्लोर लैंप

घर में पड़ा हुआ सामान कभी बेकार नहीं होता है। उसे बस ए‍क नजरिए की जरूरत होती है। हर बार 'कबाड़ से कलाकारी' में आप कुछ नया बनाना सीखते हैं। ऐसे में आज 'कबाड़ से कलाकारी' की इस कड़ी में सीखिए कैसे पुरानी बाल्‍टी से ट्राइपॉड फ्लोर लैंप बनाए।

इस लैंप को बनाने के लिए पुरानी पीतल की बाल्‍टी का प्रयोग किया गया है और साथ ही कुछ लकड़ी के टुकड़े का प्रयोग किया गया है। गुरप्रीत सिंह बताते हैं कि मुझे पुरानी चीजें और कबाड़ इकट्ठा करना और फिर उनसे कुछ बनाना उन्‍हें बहुत अच्छा लगता है। उनका कहना है कि मैं कही भी बाहर जाता हूं तो वहां की बर्तन की दुकान पर जरूर जाता हूं खास कर छोटे शहरों में...।


वहां अक्सर पीतल के या ताम्बे के पुराने बर्तन मिल जाते हैं। आज कल लोग स्टील का इस्तेमाल ज्‍यादा करने लग गए हैं, इसीलिए पीतल या ताम्बे के बर्तन को पुराने होने पर बेच देते हैं। गुरप्रीत बताते हैं कि ऐसी ही एक छोटी सी दुकान से मुझे पुरानी पीतल की एक बाल्टी मिली थी, जिससे मैंने एक ट्राइपॉड फ्लोर लैंप बनाया है। इसे बनाने का तरीका आप भी आसानी से सीख सकते हैं।

इस लैंप को बनाने का तरीका जानने के लिए इस वीडियो को देखें...



इसे भी पढ़ें- कबाड़ से कलाकारी: सूखी बेल और जड़ों को जोड़कर बनेगा अनोखा लैंपशेड

इसे भी पढ़ें- कबाड़ से कलाकारी: कंटेनर के रिंग से बनाइए सुन्दर नम्बर प्लेट


Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.