0

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना मरीजों के लिए जारी की नई गाइडलाइन

गाँव कनेक्शन | Jan 05, 2022, 08:54 IST
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हल्के/बिना लक्षण वाले कोविड-19 रोगियों के होम आइसोलेशन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि हुई और 58,097 नए मामले सामने आए।
#HEALTH MINISTRY
भारत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 संक्रमित मरीजों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी कोविड-19 मरीजों को लेकर नई गाइडलाइन (Revised Guidelines for Mild or Asymptomatic Covid-19 Patients) के अनुसार, हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर ही रहेंगे और मरीजों को ट्रिपल लेयर मास्क पहनने की सलाह दी गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में कोरोना मरीजों की संख्या में 56 फीसदी वृद्धि हुई और 58,097 नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में देश में 534 संक्रमितों की मौत हो गई, जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,82,551 हो गई है. देश में अब दो लाख 14 हजार से अधिक सक्रिय मरीज हो गए हैं।

  • बुजुर्ग मरीजों को डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेशन की अनुमति दी गई है।
  • हल्के लक्षण वाले मरीज घर पर रहेंगे, जिसके लिए प्रॉपर वेंटिलेशन रहना जरूरी है।
  • मरीज को ट्रिपल लेयर मास्क पहनने की सलाह दी गई।
  • मरीज को ज्यादा से ज्यादा लिक्विड लेने की सलाह दी गई।
  • ऐसे मरीज जिनको एचआईवी हो, जिनका ट्रांसप्लांट हुआ हो या कैंसर से पीड़ित हों तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी।
  • बिना लक्षण वाले और हल्के लक्षण वाले मरीज, जिनका ऑक्सीजन सेचुरेशन 93% से ज्यादा हो उन्हें होम आइसोलेशन की अनुमति है।
  • होम आइसोलेशन में रहने वाले माइल्ड और एसिम्प्टोमैटिक मरीजों को जिले स्तर पर कंट्रोल रूम के लगातार संपर्क में रहना होगा, जो उन्हें जरूरत पड़ने पर टेस्टिंग और हॉस्पिटल बेड समय पर करवा सकें।
  • मरीज को एस्टरॉयड लेने पर रोक है। इसके साथ ही डॉक्टर की सलाह के बिना सिटी स्कैन और चेस्ट एक्सरे कराने की भी मनाही है।
  • पॉजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में 7 दिन रहने और लगातार 3 दिन तक बुखार ना रहने पर होम आइसोलेशन खत्म माना जाएगा और दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं होगी।
Tags:
  • HEALTH MINISTRY
  • COVID19
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.