उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिये ऐसे करें अप्लाई

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना का लाभ लेने के लिये ऐसे करें अप्लाईयोजना का लाभ लेकर युवा एक बेहतर रोजगार चुन सकते हैं।

लखनऊ। योगी सरकार अब बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही है। इस योजना का लाभ लेकर युवा एक बेहतर रोजगार चुन सकते हैं। सरकार ने पंडित दीन दयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना शुरू की है। इस योजना में 25 लाख तक का लोन मिल सकता है।

इस राशि से युवा अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस स्‍कीम की खास बात यह है कि आपको केवल 5 फीसदी पैसा लगाना होगा, बाकी आप लोन ले सकते हैं। इतना ही नहीं, योगी सरकार 5 लाख रुपए तक की ग्रांट दे रही है। आप भी इस स्‍कीम का फायदा उठा सकते हैं।

10वीं पास हैं तो मिलेगा 15 लाख

इस स्‍कीम के तहत 25 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा, लेकिन यदि आपकी एजुकेशन 10वीं पास है तो आपको 15 लाख रुपए तक का लोन मिलेगा। हालांकि आपको ग्रांट 5 लाख रुपए तक ही मिलेगी। 12वीं से अधिक पढ़े लिखे युवाओं को 25 लाख रुपए तक लोन मिलेगा। लेकिन ग्रांट का लाभ केवल नए बिजनेस को ही दिया जाएगा।

रूरल में ही करना होगा बिजनेस

अगर आप इस स्‍कीम के तहत लोन लेते हैं तो आपको रूरल या टाउन एरिया में बिजनेस करना होगा।

क्‍या डॉक्‍यूमेंट चाहिए

एप्‍लीकेशन फॉर्म, आधार कार्ड, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट, फोटो, जहां बिजनेस शुरू करना है उस जगह का रिकॉर्ड ट्रेनिंग सर्टिफिकेट यदि कोई है तो

ऐसे होता है सेलेक्‍शन

उत्‍तर प्रदेश सरकार ने हर जिले में सेलेक्‍शन कमेटी का गठन किया है, जिसमें जिलाधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होते हैं, जबकि क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी, उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड उपाध्‍यक्ष, (एल0डी0एम0), जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी कमेटी के सदस्‍य हैं। जबकि जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कमेटी के सचिव हैं। यह सेलेक्‍शन आपकी एप्लिकेशन को सेलेक्‍ट करके बैंकों को फॉरवर्ड करेगी, जहां से आपको लोन मिलेगा।

ऐसे करें अप्‍लाई

अगर आप इस स्‍कीम के तहत लोन ले लेना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वेबसाइट www.upkvib.gov.in से एप्‍लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। यह फॉर्म और डॉक्‍यूमेंट आपको अपने जिले के जिला उद्योग केंद्र में जमा कराना होगा। जहां आपको बताया जाएगा कि सेलेक्‍शन कमेटी की बैठक कब होगी और कब आपको बताया जाएगा कि आपका सेलेक्‍शन हुआ या नहीं।

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.