HomeGUESTBijaya BiswalList Viewसुंदरगढ़, ओडिशा में खदानों का खेल, कई नियमों का उल्लंघन करने के बावजूद कोयला खदानों का विस्तार जारीBy Bijaya Biswalरायगढ़-सुंदरगढ़ राजमार्ग से रोजाना 2,000 से अधिक ट्रक गुजरते हैं। कोयले से भरे ये ट्रक 45 गांवों के घर, फसल और जल निकायों पर कोयले की धूल की परत चढ़ा जाते हैं। कोल कॉरिडोर बनाने का वादा अभी तक अधूरा है। लेकिन बावजूद इसके, कुल्दा खदान के विस्तार को अनुमति मिल गई है। रायगढ़-सुंदरगढ़ राजमार्ग से रोजाना 2,000 से अधिक ट्रक गुजरते हैं। कोयले से भरे ये ट्रक 45 गांवों के घर, फसल और जल निकायों पर कोयले की धूल की परत चढ़ा जाते हैं। कोल कॉरिडोर बनाने का वादा अभी तक अधूरा है। लेकिन बावजूद इसके, कुल्दा खदान के विस्तार को अनुमति मिल गई है। Related News