0

पाकिस्तान में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में 22 की मौत, 50 घायल

गाँव कनेक्शन | Mar 31, 2017, 16:43 IST
pakistan
पेशावर (भाषा)। पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के अशांत कबायली इलाके के एक भीड़भाड़ वाले बाजार में एक शिया इमामबाड़े के बाहर आज हुए एक आत्मघाती हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। हमलावर ने खुर्रम एजेंसी में पाराचिनार के सेन्ट्रल बाजार में इमामबाड़ा के मुख्य प्रवेश द्वार के समीप खुद को उड़ा लिया। पाकिस्तानी अखबार डॉन की खबर में अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया कि विस्फोट में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए। घायलों में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। विस्फोट में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। अभी तक किसी ने भी विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।

सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है जबकि आपात सेवाओं को मौके पर भेज दिया गया है। प्रशासन ने इलाके के सभी अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी है। इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सेना के एक हेलीकॉप्टर को भी घायलों को लाने के लिए पाराचिनार भेज दिया गया है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले पर शोक जताया और इसकी निंदा करते हुए कहा ‘‘यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रखें।'' शरीफ ने किसी भी कीमत पर देश से आतंकवाद की समस्या को खत्म करने के सरकार के संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों के नेटवर्क को पहले ही तोड़ दिया गया है और हमारी सरजमीं से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया करने तक इस लड़ाई को जारी रखना हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य है।'' प्रधानमंत्री ने स्थानीय प्रशासन को हरसंभव मदद देने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। गृहमंत्री चौधरी निसार ने विस्फोट की जांच का आदेश दिया है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • pakistan
  • पाकिस्तान
  • explosion
  • आत्मघाती हमला
  • blast
  • बम ब्लास्ट
  • 22 killed
  • imambargah
  • Parachinar market
  • 22 की माैत

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.