0

अप्रैल में 120 से ज़्यादा देश करेंगे जलवायु संधि पर दस्तख़त

गाँव कनेक्शन | Sep 16, 2016, 16:11 IST
India
फ्रांस (एएफपी)। फ्रांस के पारिस्थितिकी मंत्री सेगोलीन रॉयल का कहना है कि 120 से ज्यादा देशों ने कहा है कि वो ग्लोबल वॉर्मिंग से लड़ने के लिए संयुक्त राष्ट्र के समझौते पर दस्तख़त करने के लिए तैयार हैं।

रॉयल ने कल कहा कि इस भारी समर्थन का मतलब ये है कि पेरिस में पिछले साल जो जलवायु संधि तय की गई थी, वो 22 अप्रैल को न्यूयॉर्क में अंगीकार की जा सकती है। दिसंबर में लगभग 200 सरकारें उस समझौते के लिए सहमत हो गई थीं, जो ग्लोबल वॉर्मिंग को पहले के मुक़ाबले दो डिग्री सेल्सियस से काफी नीचे रखने का लक्ष्य तय करता है। इस साल सीओपी-21 के प्रमुख के तौर पर प्रभार संभालने वाले रॉयल ने पेरिस में कहा, 'मैंने एक लक्ष्य तय किया था। ये लक्ष्य 100 हस्ताक्षरों का है और अब हमारे पास 120 से अधिक हस्ताक्षर हैं।'

क्या है सीओपी-21

संयुक्त राष्ट्र के जलवायु परिदृश्य में सीओपी-21 दरअसल 21 कॉन्फ्रेंस ऑफ पार्टीज को कहा जाता है। कुल 32 पन्नों की इस संधि में अमीर देशों से कहा गया है कि वो वर्ष 2020 से हर साल कम से कम 100 अरब डॉलर जलवायु सहायता के लिए दें।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.