अभिनेत्री यौन शोषण मामला: फिल्म कलाकार एसोसिएशन ने इंसाफ की मांग की

गाँव कनेक्शन | Feb 20, 2017, 20:06 IST
social media
चेन्नई (भाषा)। केरल में एक मशहूर अभिनेत्री के अपहरण व उत्पीड़न से स्तब्ध साउथ इंडिया आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (एसआईएए) ने मुख्यमंत्री पिनारयी विजयन से यह सुनिश्चित करने की अपील की कि अपराधियों को शीघ्र न्याय के कटघरे में लाया जाए। एसआईएए ने विजयन को भेजे पत्र में कहा, ‘इस घटना ने दिखा दिया है कि देश में लोकप्रिय महिला शख्सियत के लिए भी सुरक्षा नहीं है।’ उसने कहा, ‘अतएव, अनुरोध किया जाता है कि आप अविलंब इस मुद्दे में हस्तक्षेप करें और जांच में तेजी लाएं व अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएं।’ उसने कहा कि एसोसिएशन के सदस्य यह घटना सुनकर स्तब्ध हैं। एसोसिएशन महासचिव विशाल कृष्णा ने इस घटना के बारे में बताने का साहस करने के लिए अभिनेत्री की सराहना की।

एक्ट्रेस के साथ अपराध हो रहा है आम लोगों की स्थिति के बारे में सोचना होगा

उन्होंने कहा, ‘यदि लोग ऐसी घटना से गुजरते हैं तो वे उसके बारे में बोलने में शर्मिंदा महसूस करते हैं। मैं उनके साहस की सराहना करता हूं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी।' उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि यदि इतनी जानी मानी अभिनेत्री ऐसे अनुभव से गुजर सकती हैं तो आम लोगों की स्थिति के बारे में सोचिए, ‘हम बिल्कुल अभिनेत्री के साथ-साथ हैं।' 17 फरवरी को कुछ लोगों के गिरोह ने अभिनेत्री का कथित रूप से उत्पीड़न किया था।

Tags:
  • social media
  • bollywood
  • molestation
  • malyalam actress bhavna
  • south india artists association
  • CM of kerala
  • pinaryi vijayan

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.