बेंगलुर में भाजपा पार्षद की धारदार हथियार से हत्या 

Sanjay SrivastavaSanjay Srivastava   14 March 2017 12:28 PM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
बेंगलुर में भाजपा पार्षद की धारदार हथियार से  हत्या प्रतीकात्मक चित्र

बेंगलुर (भाषा)। बेंगलुर ग्रामीण जिले के अनेकल में एक भाजपा पार्षद की अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।

भाजपा पार्षद एवं दलित नेता श्रीनिवास प्रसाद।

बेंगलुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक विनीत सिंह ने बताया, ‘‘ किथागनहल्ली वासु के नाम से चर्चित भाजपा पार्षद एवं दलित नेता श्रीनिवास प्रसाद की आज सुबह करीब पांच बजे धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई।'' विनीत ने हत्या के पीछे के कारणों पर कहा, ‘‘ अभी इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। हम मामले की जांच कर रहे हैं।''

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

बेंगलुर में पिछले साल 16 अक्तूबर को भी एक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद भाजपा और आरएसएस कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर राज्य में विरोध प्रदर्शन किया था। मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक में आरएसएस के मीडिया समन्वयक राजेश पदमार ने कहा कि राज्य सरकार को इस तरह की राजनीतिक रूप से प्रेरित हत्याएं रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। उन्होंने मामले की तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग भी की।

राजेश पदमार ने कहा, ‘‘ पिछले दो वर्षों में आरएसएस-विहिप-भाजपा के 10 से अधिक कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है, यह लोकतांत्रिक शासन में एक खतरनाक घटनाक्रम है।'' उन्होंने कहा कि मृतक मृदु भाषी व्यक्ति थे जिनका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं था।

              

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.