फ्रांस के परमाणु संयंत्र में विस्फोट
Sanjay Srivastava | Feb 09, 2017, 17:52 IST
काएन (एएफपी)। फ्रांस के उत्तरी हिस्से में स्थित एक परमाणु बिजली स्टेशन में आज विस्फोट हो गया, जिससे कुछ लोगों को मामूली चोट आईं, लेकिन संदूषण का कोई खतरा नहीं है।
वरिष्ठ अधिकारी ओलिवर मैरमियोन ने बताया, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण तकनीकी घटना है, लेकिन यह परमाणु दुर्घटना नहीं है।'' यह विस्फोट चेरबर्ग से 25 किलोमीटर दूर स्थित फ्लेमनविले संयंत्र में हुआ, हालांकि यह संयंत्र के परमाणु क्षेत्र से बाहर हुआ।
वरिष्ठ अधिकारी ओलिवर मैरमियोन ने बताया, ‘‘यह एक महत्वपूर्ण तकनीकी घटना है, लेकिन यह परमाणु दुर्घटना नहीं है।'' यह विस्फोट चेरबर्ग से 25 किलोमीटर दूर स्थित फ्लेमनविले संयंत्र में हुआ, हालांकि यह संयंत्र के परमाणु क्षेत्र से बाहर हुआ।