0

डीयू छात्रावासों ने लड़कियों के होली पर बाहर निकलने पर लगाया प्रतिबंध

गाँव कनेक्शन | Mar 12, 2017, 10:02 IST
दिल्ली विश्वविद्यालय
नई दिल्ली (भाषा)। दिल्ली विश्वविद्यालय के लड़कियों के दो छात्रावासों ने होली पर उनके बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसे लेकर छात्राओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस कदम को मनमाना करार दिया है। डीयू के इंटरनेशनल स्टूडेंट हाउस फॉर विमेन (आईएसएचडब्ल्यू) ने कहा है कि यह निर्णय छात्रों के हित में लिया गया है।

आईएसएचडब्ल्यू के नोटिस में कहा गया है, ‘‘छात्रावास में रहने वालों और महिला अतिथियों को 12 मार्च को रात नौ बजे से 13 मार्च को शाम छह बजे तक परिसर से बाहर जाने या भीतर आने की अनुमति नहीं होगी। 12 मार्च को देर रात बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी और जो छात्राएं होली खेलना चाहती हैं वे छात्रावास परिसर में आवासीय ब्लॉक के बाहर जाकर ऐसा कर सकती हैं।''

इसी तरह, मेघदूत छात्रावास ने एक नोटिस जारी करके वहां रह रही छात्राओं को सूचित किया कि मुख्य द्वार 13 मार्च को सुबह छह बजे से शाम साढे पांच बजे तक बंद रहेगा। इस छात्रावास ने ठंडाई के रुप में कोई नशीला पदार्थ लेने को लेकर भी प्रतिबंध लगाया है।

उसने छात्राओं को 12 मार्च को देर शाम छात्रावास नहीं लौटने की सलाह दी हैं, विश्वविद्यालय छात्रावासों में लड़कियों के लिए भेदभावपूर्ण नियमों के खिलाफ लड़ रहे पिंजड़ा तोड़ समूह ने कहा, ‘‘होली के आसपास गलियों में महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा एवं उत्पीड़न बढ़ने की समस्या से निपटने के लिए कुछ नहीं किया गया और इसके बजाए एक बार फिर उनके आने जाने पर मनमाने प्रतिबंध लगा दिए गए हैं।''

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • दिल्ली विश्वविद्यालय
  • छात्रावास
  • इंटरनेशनल स्टूडेंट हाउस फॉर विमेन

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.