अपने उत्पादों से ‘खादी’ ब्रांडनाम हटा रही है फैबइंडिया

गाँव कनेक्शन | Feb 19, 2017, 16:40 IST
खादी
नई दिल्ली (भाषा)। फैबइंडिया ने अपने सूती उत्पादों के प्रचार के लिए ‘खादी' ब्रांड नाम का इस्तेमाल बंद कर दिया है। खादी इंडिया ने इस बारे में फैबइंडिया को कानूनी नोटिस दिया था। उसका कहना था कि इस शब्द का इस्तेमाल अनुचित व्यापार व्यवहार और उसके ट्रेड नाम का दुरुपयोग है।

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग ने फैबइंडिया ओवरसीज प्राइवेट लि. को कानूनी नोटिस भेजकर अपने सभी सूती उत्पादों से खादी शब्द का इस्तेमाल रोकने को कहा था। इसके अलावा उससे अपने सभी शोरुम से ऐसे सभी बैनर भी हटाने को कहा था।

सूत्रों ने बताया कि फैबइंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय सिंह ने केवीआईसी के नोटिस का जवाब देकर कहा है कि वे आयोग के सभी निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं। फैबइंडिया ने कहा कि केवीआईसी के निर्देशों का उसने अनुपालन किया है।

फैबइंडिया ने केवीआईसी के अधिकारियों से बैठक के लिए समय भी मांगा है जिससे वह इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर सके और मामले का निपटान कर सके।

केवीआईसी के चेयरमैन वी के सक्सेना ने कानूनी नोटिस को उचित ठहराते हुए फैबइंडिया के साथ पूर्व के पत्राचार का जिक्र जिसमें निजी कंपनी के खादी चिन्ह आवंटन के आवेदन मामले को समाप्त समझ लिया जाए।

सक्सेना ने 29 सितंबर 2016 को पत्र का जिक्र किया जिसमें कहा गया है कि फैब इंडिया के आग्रह पर केवीआईसी के साथ कई बैठकें हुई, अंतिम बैठक 2 अगस्त 2016 को हुई। उन्होंने कहा कि इस बैठक में कहा गया कि फैबइंडिया अपनी सहमति जल्द बताएगा। ‘‘दो माह बीतने के बाद भी केवीआईसी को कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, इसके बाद यह मान लिया गया कि आप खादी उत्पादों की बिक्री और संवर्धन के लिये खादी प्रमाणपत्र लेने के इच्छुक नहीं है।'' संदेश में कहा गया है, ‘मौजूदा परिस्थितियों में खादी चिन्ह के लिये आपके आवेदन को अब समाप्त समझ लिया जाये, इसके बाद इस बारे में किसी तरह के पत्राचार पर विचार नहीं किया जाएगा।

Tags:
  • खादी
  • फैब इंडिया
  • खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग
  • केवीआईसी के चेयरमैन वी के सक्सेना

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.