फडणवीस अगर हमारे खिलाफ आरोप लगाते रहे तो उन्हें ‘घर’ भेजा जाएगा: शिवसेना

गाँव कनेक्शन | Jan 30, 2017, 16:17 IST
Mumbai
मुंबई (भाषा)। शिव सेना ने अपनी सहयोगी पार्टी BJP के खिलाफ तेवर कड़े करते हुए सोमवार को कहा कि अगर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव में उनके खिलाफ आरोप लगाते रहे तो उन्हें ‘घर वापस' भेज दिया जाएगा।

फडणवीस शनिवार को BJP की रैली के दौरान शिवसेना पर जम कर बरसे थे जिससे नाराज शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा, ‘‘BJP पिछले 28 वर्षों से राम मंदिर बनाने की बात करते आ रहे हैं और समान नागरिक संहिता के नाम पर लोगों को धोखा दे रहे हैं। अब उनका मुंबई को अमीर लोगों के हाथ में देने का इरादा है। अगर मुख्यमंत्री शिवसेना के खिलाफ घटिया आरोप लगाते रहे तो अभी तो सिर्फ उनका गला खराब हुआ है लेकिन कल उन्हें घर वापस भेजा जाएगा।''

उनका संकेत शिवसेना के खिलाफ बोलते हुए फडणवीस का गला खराब होने की तरफ था। शिवसेना ने कहा कि उनकी पार्टी ने महानगर के लिए जो काम किया है वही उसकी जीत का मंत्र है और उसे चुनाव जीतने के लिए गुंडे तथा उगाही करने वालों की आवश्यकता नहीं है।

संपादकीय में आरोप लगाया गया है, ‘‘उत्तर प्रदेश और गोवा जैसे राज्यों में गुंडों और अपराधियों को प्रवेश देने के लिए फडणवीस की पार्टी ने विशेष खिड़की खोल रखी है जबकि महाराष्ट्र में इन्होंने ऐसे लोगों को शामिल करने के लिए पूरा दरवाजा ही खोल दिया है। एक प्रमाणपत्र दिखाएं कि आप बलात्कारी हैं, हत्यारे हैं या भ्रष्ट हैं और पार्टी में शामिल हो जाएं।''

Tags:
  • Mumbai
  • shiv sena
  • Chief Minister Devendra Fadnavis

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.