राष्ट्र के नाम संबोधन में बोले राष्ट्रपति, सभी दलों में सहमति बने तो एक साथ हों चुनाव

गाँव कनेक्शन | Jan 25, 2017, 23:20 IST
चुनाव
नई दिल्ली (भाषा)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा और विधानसभाओं के चुनाव साथ कराने से खर्च और प्रबंधन के संदर्भ में कठिनाइयों को कम करने में मदद मिल सकती है। उन्होंने चुनाव आयोग से इस मुद्दे पर राजनीतिक दलों को एक मंच पर लाने के लिए पहल करने को कहा।

प्रणब मुखर्जी ने कहा, “अगर राजनीतिक दल संविधान में संशोधन काने के लिए सहमति बनाते हैं और अगर पहल चुनाव आयोग की ओर से किया जाता है क्योंकि आयोग ने निष्पक्ष व्यवहार की छवि हासिल की है। मैं समझता हूं कि अगर राजनीतिक दल इस मुद्दे पर चुनाव आयोग की मदद से गंभीरतापूर्वक सहमत होते हैं, तब ऐसा संभव है।” प्रणब मुखर्जी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संबोधित कर रहे थे जो 1950 में आयोग के गठन के अवसर पर मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से खर्च और प्रबंधन के संदर्भ में कई असुविधाओं को दूर किया जा सकता है।

Tags:
  • चुनाव
  • विधानसभा चुनाव
  • राष्ट्रपति
  • प्रणब मुखर्जी
  • लोकसभा चुनाव

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.