पाकिस्तान का नया वीडियाे : कुलभूषण जाधव ने माना, मैं भारतीय नौसेना का अधिकारी हूं

Sanjay Srivastava | Jan 04, 2018, 17:55 IST
pakistan
इस्लामाबाद (भाषा/ आईएएनएस)। पाकिस्तान ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा का सामना कर रहे भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव के इकबालिया बयान वाला एक और वीडियो जारी किया है। इसमें जाधव कथिततौर पर यह कबूल करते नजर आ रहे हैं कि वह भारतीय नौसेना के एक अधिकारी हैं।

वीडियो में जाधव यह कहते दिख रहे हैं कि पाकिस्तान में हिरासत में उन्हें यातना नहीं दी गई और उन्होंने बीते महीने मुलाकात के बाद एक भारतीय राजनयिक को अपनी मां व पत्नी पर 'चिल्लाते' हुए देखा था। हालांकि, पाकिस्तान विदेश कार्यालय द्वारा जारी वीडियो की सत्यता का पता नहीं चल पाया है।

इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि उसे पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए कुलभूषण जाधव के नए वीडियो पर कोई हैरत नहीं है। पाकिस्तान की ओर से जारी किए गए जाधव के वीडियो पर विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान ने दबाव देकर दिलवाया गया बयान वीडियो में डालने का अपना रवैया जारी रखा है। अब पाकिस्तान को यह समझ लेना चाहिए कि दुष्प्रचार की ऐसी कवायदों की कोई विश्वसनीयता नहीं है। कैद में रखा गया एक व्यक्ति दबाव में आकर अपनी ही बेहतरी की बात कर रहा है और कैद में रखने वालों के आरोपों को बोल रहा है, यह अपने आप में अजीब बात है और इस पर टिप्पणी की कोई जरुरत नहीं है।

गौरतलब है कि भारत ने कुलभूषण जाधव उनके परिवार के बीच मुलाकात के तौर तरीकों को लेकर बनी सहमति का उल्लंघन किए जाने को लेकर कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान की तीखी आलोचना की थी और 47 वर्षीय भारतीय नागरिक की हालत के बारे में सवाल किए थे।

भारत ने यह भी कहा था कि पाकिस्तान विदेश कार्यालय में 25 दिसंबर को सख्त नियंत्रण वाली मुलाकात के दौरान जाधव मजबूर और तनाव में नजर आए। मुलाकात की तस्वीरें पाकिस्तान ने जारी की थी। तस्वीरों में जाधव को कांच के एक स्क्रीन के पीछे बैठा दिखाया गया है जबकि उनकी मां और पत्नी दूसरी ओर बैठी थी। वे इंटरकॉम से बातचीत कर रहे थे और ऐसा प्रतीत होता है कि 40 मिनट चली मुलाकात का वीडियो बनाया गया।

कथित वीडियो में जाधव ने कहा, मैं अपनी मां की आंखों में डर देख सकता हूं, जब मेरी मां बाहर जा रही थी तब भारतीय राजनयिक उन पर चिल्ला रहे थे। मैंने उनका चिल्लाना देखा, उन पर चिल्ला रहे थे। यह (मुलाकात) एक सकारात्मक चीज थी इसलिए वह ( मेरी मां) खुश होंगी और मैं भी खुश रहा होउंगा।

हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि जाधव ने अपनी मां के बाहर जाने पर उन पर राजनयिक को चिल्लाते कैसे देख लिया। जाधव के परिवार के साथ मौजूद राजनयिक इस्लामाबाद में भारत के उप उच्चायुक्त हैं।

जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में मौत की सजा सुनाई है हालांकि, भारत ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। भारत जाधव के जासूस होने से इनकार करता रहा है। भारत का कहना है कि जाधव को ईरान से अपहरण कर लाया गया, जहां वह व्यापार के लिए गए थे। पाकिस्तान, जाधव को बलूचिस्तान से गिरफ्तार करने का दावा करता है।

फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • pakistan
  • पाकिस्तान
  • Islamabad
  • वीडियो
  • Indian Navy
  • इस्लामाबाद
  • Kulbhushan Jadhav
  • कुलभूषण जाधव
  • भारतीय नौसेना
  • भारतीय विदेश मंत्रालय
  • New video
  • Indian National
  • Indian External Affairs

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.