जानें देश-दुनिया में कब-कब आए भूकंप के बड़े झटके, लाखों लोगों की गईं जानें

Karan Pal Singh | Jun 02, 2017, 14:03 IST
Earthquake
नई दिल्ली। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटकों ने लोगों को हिलाकर रख दिया है। दिल्ली-एनसीआर, वेस्ट यूपी, हरियाणा और राजस्थान के झुंझुंनू में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 4.7 की तीव्रता से आए भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक में था।

पहला झटका सुबह लगभग 4 बजे लगा। उस वक्त रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.7 रही जबकि दूसरी बार भूकंप सुबह 8.13 बजे आया। दोनों झटकों का केंद्र हरियाणा का रोहतक रहा। हलांकि दूसरे झटके को आफ्टर शॉक इफेक्ट माना जा रहा है।

आप को बताते हैं देश-दुनिया के बड़े भूकंप के झटकों के बारे में

  • 11 फरवरी, 2017- फिलीपींस के सुरिगाओ शहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 दर्ज की गई थी। इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए।
  • 13 नवंबर, 2016- न्यूज़ीलैंड के द्क्षिणी द्वीप में 7.8 तीव्रता वाले शक्तिशाली भूकंप के झटकों के असर से दो लोगों को मौत हो गई है
  • 25 अप्रैल, 2015- नेपाल में रिक्टर स्केल पर 7.9 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसका केंद्र था लामजुंग जिला।
  • 23 नवंबर, 2014- चीन में 6.3 तीव्रता का एक भूकंप आया, दो लोग की मौत।
  • 23 नवंबर, 2014- जापान में 6.7 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 50 लोग घायल हुए, जबकि 10 घर गिर गए।
  • 5 मई, 2014- बंगाल की खाड़ी में 6 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसके झटके भारत में महसूस किये गए।
  • 25 सितंबर, 2013- पाकिस्तान के सुदूरवर्ती दक्षिण-पश्चिम प्रांत बलूचिस्तान में 7.7 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए।
  • 20 अप्रैल, 2013- दक्षिण-पश्चिम चीन के सिचुआन प्रांत में 6.6 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें लगभग 150 लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल हो गए।
  • 20 सितंबर, 2011- सिक्किम में 6.8 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 68 लोग मारे गए, जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
  • 22 सितबंर, 2009- भूटान में 6.3 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 10 लोग मारे गए।
  • 8 अक्टूबर, 2005- उत्तरी पाकिस्तान में 7.6 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें 86 हजार लोग मारे गए, 69 हजार से अधिक लोग घायल हुए।
  • 26 दिसंबर, 2004- एशियाई प्रशांत के देशों में 9.3 तीव्रता का एक भूकंप आया, जिसमें दो लाख से अधिक लोग मारे गए।
  • 26 जनवरी, 2001- गुजरात के भुज में 7.7 तीव्रता का एक भूकंप आआ, जिसमें 10 हजार से अधिक लोग मारे गए।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली एनसीआर में आया भूकंप, सहम गए लोग

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Earthquake
  • भूकंप
  • Earthquake in Delhi
  • North India
  • nepal earthquake
  • भूकंप के झटके
  • Rohtak
  • hindi samachar
  • दिल्ली में भूकंप
  • ‪‪Delhi‬
  • Haryana‬
  • major earthquakes
  • haryana Earthquake

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.