राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंचा नीरव मोदी

Kushal Mishra | Jun 11, 2018, 06:47 IST
पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये के धन शोधन और धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंच गया है।
#nirav modi
लंदन। पंजाब नेशनल बैंक में हजारों करोड़ रुपये के धन शोधन और धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी नीरव मोदी राजनीतिक शरण की तलाश में भाग कर ब्रिटेन पहुंच गया है। मीडिया की रिपोर्ट में सोमवार को यह खुलासा हुआ है।

फाइनेंशियल टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में कहा, भारत और ब्रिटेन के अधिकारी कह रहे हैं कि वह (नीरव मोदी) लंदन में है, जहां उसकी कंपनी का एक स्टोर है। यहां वह शरण पाने की कोशिश कर रहा है।"

RDESController-2244
RDESController-2244


ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, "हमेशा ऐसे जटिल मामले होते हैं, जो भारत के साथ हमारे संबंध में थोड़ा तनाव और मसाला जोड़ देते हैं। लेकिन दोनों पक्षों की ओर से हमेशा उत्साह बढ़ाने वाली बात यह है कि हमारे पास कानूनी प्रक्रिया है जिसका पालन होना चाहिए।"

नीरव मोदी और उसके मामा पर पंजाब नेशलन बैंक के साथ हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है और प्रवर्तन निदेशालय इसकी जांच कर रहा है। मामला सामने आने के बाद अन्य जांच एजेंसियां भी इन दोनों के अलावा अन्य लोगों की भी जांच कर रही है। इससे पहले कि दोनों पर आपराधिक मामले दर्ज हो पाते दोनों देश छोड़ कर फरार हो गए।

नयी दिल्ली में अधिकारियों ने कहा है कि सीबीआई ने इस मामले में मई में मुंबई की अदालत में दो आरोप पत्र दाखिल किए थे। प्रवर्तन निदेशालय ने भी इस मामले में अपना आरोप पत्र दाखिल किया है। भारत नौ हजार करोड़ रुपए के धन शोधन के मामले के आरोपी शराब माफिया विजय माल्या के भी प्रत्यर्पण का प्रयास कर रहा है।

(एजेंसी)

यह भी पढ़ें: प्रणब मुखर्जी का मनमोहन सिंह के बारे में एक तीखा बयान वायरल हुआ था, ये है उसका सच

यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं हर रोज ज़हर खा रहे हैं हम...



Tags:
  • nirav modi
  • britain

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.