प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के तहत अगले 1 साल में 4 लाख नई नौकरियां

अमित सिंह | Sep 16, 2016, 16:08 IST
India
अमित सिंह

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के तहत अगले 1 साल में देश में कुल 4 लाख नई नौकरियां पैदा होंगी। लघु उद्योग मंत्री कलराज मिश्र ने कहा कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार 2016-17 के दौरान 1,139 करोड़ रुपयए खर्च करने की योजना बना रही है।

4 लाख से नई नौकरियों के मौके

केंद्र सरकार के मुताबिक़ प्रधानमंत्री रोज़गार योजना के तहत मिले 1,139 करोड़ रुपए 55 हज़ार नए प्रोजेक्ट्स पर खर्च होंगे। जिससे 4 लाख 25 हज़ार से ज्यादा नई नौकरियों के अवसर पैदा होंगे।

खादी के विकास के लिए 341 करोड़

कलराज मिश्र ने कहा कि इस वित्तीय साल खादी का उत्पादन 1300 करोड़ रुपए पहुंचने की उम्मीद है। जिससे 19 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी। लघु उद्योग मंत्री ने कहा कि खादी और विलेज इंडस्ट्री कमीशन के विकास के लिए भी 341 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

ऑनलाइन ट्रेनिंग की सुविधा

कारोबारी हुनर को बढ़ावा देने के लिए सरकार युवाओं को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने की भी योजना बना रही है। इसके लिए 2,200 कॉलेजों, 300 स्कूलों, 500 सरकारी और 50 वोकेश्नल सेंटर्स पर ट्रेनिंग दी जाएगी।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.