मेघालय और इसके पड़ोसी राज्यों में भूकंप के झटके

Sanjay Srivastava | Feb 12, 2017, 13:16 IST
Meghalaya
शिलांग (आईएएनएस)| मेघालय और इसके पड़ोसी राज्यों में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.5 दर्ज की गई।

क्षेत्रीय भूकंप केंद्र के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप के झटके सुबह 9.35 बजे महसूस किए गए। इसका केंद्र राज्य के पूर्वी गारो हिल्स जिले में था। फिलहाल किसी नुकसान या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पूर्वोत्तर के सभी सात राज्य- असम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर भूकंप की दृष्टि से दुनिया का छठा संवेदनशील क्षेत्र हैं।

क्षेत्र में साल 1897 में सर्वाधिक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.7 दर्ज की गई थी। इस दौरान हुए विभिन्न हादसों में 1,600 लोगों की मौत हो गई थी।

Tags:
  • Meghalaya
  • Earthquake
  • Shillong
  • Sunday

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.