0

कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, एक नागरिक की मौत

Sanjay Srivastava | Mar 09, 2017, 14:17 IST
Srinagar
श्रीनगर (आईएएनएस)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए जबकि एक नागरिक की भी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि नागरिक की पहचान आमिर वानी के रूप में की गई है। इसकी गर्दन पर गोली लगी थी।

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नागरिक को प्रदर्शनों के दौरान गोली लगी या फिर मुठभेड़ के दौरान गोली उसे जा लगी। सुरक्षाबलों ने पडगामपुरा गाँव में आतंकवादियों की सूचना मिलने के बाद जैसे ही गाँव को चारों ओर से घेरा, गोलीबारी शुरू हो गई।

मुठभेड़ की खबर के बाद बनिहाल-बारामूला रेल सेवा को दिनभर के लिए रोक दिया गया क्योंकि इसका रेलवे ट्रैक पडगामपुरा गाँव के पास से होकर गुजरता है।

    Follow us
    Contact
    • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
    • neelesh@gaonconnection.com

    © 2025 All Rights Reserved.