हिंसक आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान के प्रयासों को समर्थन देने की जरुरत: अमेरिका

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
हिंसक आतंकवाद से निपटने में पाकिस्तान के प्रयासों को समर्थन देने की जरुरत: अमेरिकाआतंकवादी।

वाशिंगटन (भाषा)। पाकिस्तान को आतंकियों और हिंसक चरमपंथियों के हाथों बहुत कष्ट झेलने वाला देश बताते हुए अमेरिका ने कहा है कि हिंसक चरमपंथ से निपटने और एक स्थिर, सहिष्णु एवं लोकतांत्रिक समाज बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को सहयोग देना उसके दीर्घकालिक हित में है।

पाकिस्तानी सेना द्वारा अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान की सीमा के पास संदिग्ध आतंकी ठिकानों पर हमला किए जाने की खबरों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि अमेरिका के दीर्घकालिक हित इस बात में हैं कि हिंसक चरमपंथ से निपटने और एक स्थिर, सहिष्णु एवं लोकतांत्रिक समाज बनाने के पाकिस्तान के प्रयासों को सहयोग दिया जाए।''

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने खबरें देखी हैं। हम आपको पाकिस्तान सरकार से बात करने के लिए कहेंगे। पाकिस्तान ने आतंकियों और हिंसक चरमपंथियों के कारण भारी कष्ट उठाए हैं।'' प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका लंबे समय से पाकिस्तान की जनता और आतंकवाद से लड़ने वाले सभी लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवाद से निपटने, आतंकियों के सुरक्षित ठिकानों पर कार्रवाई करने और वर्षों से आतंकियों द्वारा सुरक्षित ठिकानों के तौर पर इस्तेमाल किए जा रहे पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों पर सरकारी नियंत्रण बहाल करने के लिए पाकिस्तानी सेना और जनता द्वारा दिए गए बलिदानों को लेकर हम उनके आभारी हैं।''

    

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.