महाराष्ट्र में जीका वायरस: राज्य सरकार की मदद के लिए केंद्र ने भेजी उच्चस्तरीय टीम
केन्द्र ने जीका के खिलाफ सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी प्रभावी उपाय करने में राज्य सरकार की सहायता करने के लिए एक उच्चस्तरीय टीम को महाराष्ट्र भेजा
गाँव कनेक्शन 2 Aug 2021 2:00 PM GMT

केरल के बाद महाराष्ट्र के पुणे में जीका वायरस का केस मिलने के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जीका वायरस की स्थिति की निगरानी और जीका के मामलों के प्रबंधन में राज्य सरकार की सहायता करने के लिए एक बहु-विषयक टीम को महाराष्ट्र भेजा है।
इस तीन सदस्यीय केन्द्रीय टीम में क्षेत्रीय निदेशक, पुणे के कार्यालय के एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, नई दिल्ली की एक स्त्रीरोग विशेषज्ञ और नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ मलेरिया रिसर्च (एनआईएमआर), आईसीएमआर, नई दिल्ली के एक कीट विज्ञानी (एंटोमोलॉजिस्ट) शामिल हैं।
Union Ministry of Health has rushed a multidisciplinary team to Maharahstra to monitor the Zika virus situation and support the state government in management of Zika cases.
— ANI (@ANI) August 2, 2021
A case of Zika virus has been reported in Pune district recently. pic.twitter.com/piz9IGe2O0
यह टीम राज्य के स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगी, जमीनी हकीकत का जायजा लेगी, जीका प्रबंधन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की कार्य योजना को लागू किये जाने से जुड़ी वास्तविकता का आकलन करेगी और राज्य में जीका के प्रबंधन के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक उपायों की सिफारिश करेगी।
जीका वायरस के सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए है, जिसे देखते हुए राज्य सरकार ने कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया था। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने शनिवार को बताया था कि राज्य में दो और लोगों में जीका वायरस हो गया है, जिससे केरल में कुल संक्रमितों की संख्या 63 हो गई। इसमें से तीन सक्रिय मामले हैं।
zika virus #kerala Maharastra #HEALTH MINISTRY #story
More Stories