Coronavirus in India live updates: एक दिन में पहली बार हुईं 2,023 मौतें और 3 लाख के करीब नए केस भी मिले

दूसरी लहर में 24 घंटे में 2 लाख 95 हजार 41 संक्रमण लोग संक्रमण के दायरे में आए हैं। लगातार बढ़ रहा है मौतों का आंकड़ा। भारत में अब 21 लाख 57 हजार 538 एक्टिव केस हैं।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Coronavirus in India live updates: एक दिन में पहली बार हुईं 2,023 मौतें और 3 लाख के करीब नए केस भी मिले

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का सिविल अस्पताल। (फोटो: अरविंद शुक्ला)

कोरोना संक्रमण अब भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आंकड़ों के रिकॉर्ड हर दिन बन रहे हैं और हर दिन टूट भी रहे हैं। दूसरी लहर में 24 घंटे में पहली बार सबसे ज्यादा 2,023 मौतें हुई हैं, जबकि 2 लाख 95 हजार 41 संक्रमण लोग संक्रमण के दायरे में आए हैं। इस दौरान 1 लाख 67 हजार 457 लोग ठीक होकर घर भी जा चुके हैं।

अगर एक हफ्ते में कोरोना संक्रमण से हुई मौत के आंकड़ों को देखें तो 15 अप्रैल को 1038, 16 अप्रैल को 1184, 17 अप्रैल को 1338, 18 अप्रैल को 1498, 19 अप्रैल को 1620, 20 अप्रैल को 1761 और आज 21 अप्रैल को सबसे अधिक 2,023 लोगों की मौत हुई है।

भारत में अब 21 लाख 57 हजार 538 एक्टिव केस हैं। वहीं 1 करोड़ 32 लाख 76 हजार 39 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 20 अप्रैल तक देश भर में 27,10,53,392 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जिसमें 16,39,357 लोगों की टेस्टिंग कल 20 अप्रैल को हुई।

भारत में कोरोना की स्थिति

कुल कोरोना केस- एक करोड़ 56 लाख 16 हजार 130

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 32 लाख 76 हजार 39

कुल एक्टिव केस- 21 लाख 57 हजार 538

कुल मौत- 1 लाख 82 हजार 553

कुल टीकाकरण- 13 करोड़ 1 लाख 19 हजार 310 डोज दी गई

covid update Corona Virus #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.