COVID-19 in India: 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 4.14 लाख नए मामले, महाराष्‍ट्र सबसे ज्यादा प्रभावित

शुक्रवार 7 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91,592 हो गए हैं। इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 2,34,088 से अधिक हो गई है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Coronavirus,covid 19, Covid testing, ICMR, Sero Survey, ICMR, Indian Journal of Medical Research, Coronavirusकोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। (फोटो-अरेंजमेंट)

देश की दूसरी लहर दिन ब दिन भयावह होती जा रही है। हालात बिगड़ते जा रहे हैं। संक्रमण के नए मामले और मौतों का आकंड़ा बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को लगातार दूसरा दिन रहा जब देश में कोरोना के 4 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आये। देश में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 14 हजार 182 मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 3,920 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इससे एक दिन पहले गुरुवार को देश में कोरोना के 4 लाख 12 हजार 262 पॉजिटिव केस सामने आए थे और 3,980 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी।

शुक्रवार 7 मई को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में अब कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 2,14,91,592 हो गए हैं। इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी बढ़कर 2,34,088 से अधिक हो गई है जबकि पिछले 24 घंटे में 3 लाख 28 हजार 141 कोरोना मरीजों ने कोरोना को मात दी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 35,66,398 है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.92 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर गिरकर 81.99 प्रतिशत हो गई है। बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,75,97,137 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.09 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र में स्थिति चिंताजनक

देशभर में कोरोना के नए मामले तो बढ़ ही रहे हैं, लेकिन उनमें से महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा ख़राब है। महाराष्ट्र में रोजाना 60 हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुरुवार को 24 घंटे में 62194 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 853 लोगों की मौत हुई है। राज्य में रिकवरी रेट 85.54 प्रतिशत है।

बिहार में भी ग्राफ बढ़ रहा

अन्य राज्यों के साथ बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामले और मौतों का आंकड़ा बढ़ रहा है। बिहार में पिछले 24 घंटे में 90 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस बीमारी से अब तक मरने वालों की संख्या गुरुवार को 3,077 हो गई है। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 15,126 नए मामले सामने आए हैं, उनमें प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 3,665 मामले सामने आए हैं।

COVID19 #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.