Corona Cases Update: जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस, 1761 मरीजों की मौत

भारत में अब 20 लाख 31 हजार 977 एक्टिव केस हैं। वहीं 1 करोड़ 31 लाख 08 हजार 582 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में एक्टिव मामलों में 1 लाख 02 हजार 648 की बढ़ोतरी हुई।

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
Corona Cases Update: जारी है कोरोना का कहर, 24 घंटे में 2.59 लाख नए केस, 1761 मरीजों की मौत

फोटो: पिक्साबे

कोविड महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। हालांकि पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना संक्रमण के कुल 2 लाख 59 हजार 170 नए मामले आए हैं. जबकि इससे एक दिन पहले ये मामले 2 लाख 75 हजार 306 थे। फिर भी मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। 24 घंटों के दौरान 1761 मरीजों की मौत भी हो गई, जो एक दिन पहले 1625 थे।

वहीं इस दौरान 1 लाख 54 हजार 761 लोग ठीक हुए। वहीं एक्टिव मामलों में 1 लाख 02 हजार 648 की बढ़ोतरी हुई। भारत में अब 20 लाख 31 हजार 977 एक्टिव केस हैं। वहीं 1 करोड़ 31 लाख 08 हजार 582 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं।

देश में मंगलवार को कोरोना के नए मरीजों की संख्या में सोमवार की तुलना में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को 2.74 लाख से नए कोरोना मरीज मिले थे और 1,619 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार 19 अप्रैल तक देश भर में 26,94,14,035 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जिसमें 15,19,486 लोगों की टेस्टिंग कल 19 अप्रैल को हुई।

covid update coronavirus #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.