कहीं आप भी तो नहीं लगवा रहे हैं नकली कोविशील्ड की वैक्सीन, डब्ल्यूएचओ ने किया आगाह

गाँव कनेक्शन | Aug 18, 2021, 11:19 IST
कोविडशील्ड की नकली वैक्सीन मिलने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन एलर्ट जारी किया है। डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन वहीं से ली जाए जिनके पास लाइसेंस हो और जिन्हें वैक्सीन बेचने/बांटने के लिए अधिकृत किया गया हो।
covishield
भारत में कोविशील्ड की नकली वैक्सीन मिली हैं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में चेतावनी जारी किया है। इसके बाद कोविशील्ड वैक्सीन बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है कि बाजार में नकली कोविशील्ड वैक्सीन लोगों को दी जा रही है। इसके साथ ही युगांडा में चेतावनी जारी की गई है।

डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि नकली कोविशील्ड वैक्सीन की पुष्टि की जा चुकी है। नकली कोविशील्ड वैक्सीन पर डोज की पहचान और अन्य दिक्कतें भी हैं। कोविशील्ड वैक्सीन के बैच नंबर 4121Z040 और 10-08-2021 की एक्सपायरी डेट वाली वैक्सीन नकली हैं। नकली कोविशील्ड वैक्सीन में कुछ दो एमएल की डोज वाली वैक्सीन हैं। पुणे सीरम दो एमएल वाले कोविशील्ड वैक्सीन की आपूर्ति नहीं करती।

355051-fake-covishield-vaccine-world-health-organization-india-uganda
355051-fake-covishield-vaccine-world-health-organization-india-uganda

विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सभी हेल्थ सेंटर्स, सप्लायर्स, डिस्ट्रीब्यूटर्स को नकली वैक्सीन से सर्तक रहने की सलाह दी है। डब्ल्यूएचओ की एडवाइजरी में कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन वहीं से ली जाए जिनके पास लाइसेंस हो और जिन्हें वैक्सीन बेचने/बांटने के लिए अधिकृत किया गया हो।

अंग्रेजी में खबर पढ़ें

Tags:
  • covishield
  • who
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.