दिल्ली समेत पूरे भारत में पहुंचा दक्षिण-पश्चिम मॉनसून, दिल्ली पहुंचने में 16 दिन की देरी
गाँव कनेक्शन 13 July 2021 2:06 PM GMT

मंगलवार को दिल्ली पहुंचा मानसून @arvindojha
नई दिल्ली। बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए मंगलवार राहत लेकर आया। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मंगलवार को जारी मौसम पूर्वानुमान बुलेटिन के अनुसार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सभी भागों को कवर करते हुए संपूर्ण भारत में पहुंच गया। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के सम्पूर्ण भारत को पार करने की सामान्य समय सीमा 8 जुलाई है और इसने पूरे देश को सामान्य समय से 5 दिन की देरी से 13 जुलाई को कवर कर लिया।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी आर्द्र हवाओं के कारण पिछले 4 दिनों से उत्तर भारत के क्षेत्रों में बादलों का प्रभाव बढ़ा है और बारिश का दायरा भी अधिक क्षेत्रों तक पहुंच गया है।
राजधानी दिल्ली में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 27 जून को आता है जबकि इस बार सामान्य समय से लगभग 16 दिनों की देरी 13 जुलाई को पहुंचा है।
चित्र में देखिए देश में मॉनसून की प्रगति और मॉनसून के आने की सामान्य समय सीमा
लगभग दो दशकों (19 वर्ष) में यह पहली बार है कि दिल्ली पहुंचने में मानसून की अनुमानित तारीख और पहुंचने के बीच अंतर 15 दिनों का है। मौसम विभाग ने कहा कि "मानसून के आगे बढ़ने की भविष्यवाणी में संख्यात्मक मॉडल द्वारा इस तरह की विफलता दुर्लभ और असामान्य है।" आईएमडी लगातार स्थिति की निगरानी कर रहा है और दिल्ली सहित उत्तर पश्चिम भारत के शेष हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने पर नियमित अपडेट प्रदान करेगा।
Finally Monsoon Rains over Delhi! Even though monsoon conditions were prevailing last 2-3 days, @Indiametdept was waiting for these rains to declare monsoon onset.
— Madhavan Rajeevan (@rajeevan61) July 13, 2021
Last 2 days it rained everywhere surrounding Delhi, except Delhi.@DrJitendraSingh @moesgoi pic.twitter.com/6xqtGEBdRf
दिल्ली में मानसून पहुंचने के साथ लगभग पूरे देश में पहुंच गया है। मई-जून में पहले चक्रवाती और फिर प्री-मॉनसून से बारिश हुई थी। कई राज्यों में मानसून आगमन के बावजूद पिछले 6-10 दिनों से बारिश न के बराबर हुई है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान समेत कई राज्यों में किसानों को अब ज्यादा बारिश का इंतजार है।
the southwest monsoon has further advanced into remaining parts of the country including Delhi, remaining parts of Uttar Pradesh, Punjab, Haryana and Rajasthan. Thus, the southwest monsoon covered entire country on 13th July, against the normal date of 08th July.
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 13, 2021
अंग्रेजी में ये खबर यहां पढ़ें-
#monsoon #monsoon2021 #rain #crops #story
More Stories