लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अभी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 31,70,228 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में 3,498 लोगों की मौतयलगातार तीसरे दिन साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोविड के नए मामले सामने आये हैं। (फोटो-अरेंजमेंट)

देश में कोरोना वायरस के नए मामले काम होने का नाम ही नहीं ले रहे। नए मामले रोज नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3.8 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी पिछले 24 घंटे के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 3,86,452 नए कोविड-19 केस दर्ज हुए और 3,498 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामले 1,87,62,976 हो गए हैं जबकि 2,08,330 मरीज वायरस की वजह से अब तक जान गंवा चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार अभी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या भी बढ़कर 31,70,228 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.90 प्रतिशत है। लोगों के ठीक होने की दर घटकर 81.99 प्रतिशत हो गयी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की मानें तो 29 अप्रैल तक 28,63,92,086 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 19,20,107 नमूनों की जाँच गुरुवार 29 को हुयी।

यह लगातार नौवां दिन है जब तीन लाख से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि तीन दिन से लगातर साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।

बात अगर राज्यों की करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 66,159 नए मामले सामने आए हैं जबकि 771 लोगों की मौत हो गयी। मुंबई में सक्रिय मरीजों की संख्या भी 64018 हो गयी है।

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के चलते 395 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। सूबे में संक्रमण दर भी 32.82 प्रतिशत है। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 97,977 हो गई है। दिल्ली में होम आइसोलेशन में 53,440 मरीज हैं।

#covid #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.