लिखने का शौक है? नीलेश मिसरा स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू, सीख सकते हैं फोटोग्राफी और पत्रकारिता भी

गाँव कनेक्शन | Aug 18, 2021, 05:29 IST
'नीलेश मिसरा स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी', लेखन, स्टोरी टेलिंग, कैमरा और पत्रकारिता में कई सर्टिफिकेट कोर्स वाला एक संस्थान है। यही नहीं स्कूलों, कॉलेजों, क्रिएटिव एजेंसियों और कॉरपोरेट्स के लिए भी कोर्स उपलब्ध हैं।
#Neelesh misra
उभरते हुए लेखकों के लिए बेहतरीन मौका है, भारत के सबसे चहेते स्टोरी टेलर नीलेश मिसरा ने 'द नीलेश मिश्रा स्कूल ऑफ क्रिएटिविटी' की शुरूआत की है, जहां पर रचनात्मक लेखन के तकनीकी पहलुओं के बारे में सीखाया जा रहा है।

14 अगस्त, 2021 के सर्टिफिकेट कोर्स का पहला बैच शुरू हुआ, हर एक बैच में दो-दो घंटे की छह क्लास लेंगे। हर दिन लेखकों कुछ न कुछ नया सीखने को मिलेगा। यही नहीं लेखकों को असाइनमेंट भी दिया जाएगा।

नीलेश मिसरा की मंडली की अनुभवी लेखिका और कहानीकार अनुलता राज नायर, जिन्होंने यादों का इडियट बॉक्स, योद्धा, के लिए 350 से ज्यादा कहानी लिखी है, वो भी लेखकों को बारीकियां समझाएंगी। अनुलता पिछले कई साल से मंडली के लेखकों को मेन्टॉर करती आ रही हैं।

प्रतिभागियों को आखिर में सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और उनमें से कुछ प्रतिभागियों को नीलेश मिसरा की मंडली में इंटर्नशिप का भी मौका दिया जाएगा। कुछ चुनी हुई कहानियों को नीलेश मिसरा की आवाज में रिकॉर्ड किया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए www.neeleshmisra.com पर जाएं या +91 8142699888 पर कॉल करें / पूछताछ के लिए Masterclasses@turnslow.com पर संपर्क करें।

Tags:
  • Neelesh misra
  • Neelesh Misra School of Creativity
  • Storytelling
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.