उत्तर प्रदेश के 2.67 करोड़ किसानों को हफ्तेभर के अंदर मिलेंगे पीएम किसान के 2000 रुपए

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
उत्तर प्रदेश के 2.67 करोड़ किसानों को हफ्तेभर के अंदर मिलेंगे पीएम किसान के 2000 रुपए

इस समय किसान रबी फसलों की कटाई करके आगे की फसल की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में किसानों की मदद हो जाएगी। फोटो: गाँव कनेक्शन

लखनऊ। कोविड महामारी से किसान भी अछूते नहीं है। प्रदेश के किसानों को राहत देने के लिए सरकार ने कहा कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के 2000 रुपए की किस्त उन्हें हफ्तेभर में मिल जाएगी। उत्तर प्रदेश में इस बार 2.67 करोड़ किसानों के खातों में 2000-2000 रुपए भेजे जाएंगे, इनमें 32 लाख किसान ऐसे हैं, जिन्हें इससे पहले वाली किस्त नहीं मिल पाई थी।

उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 2.34 करोड़ लाभार्थी किसानों को जल्द अगली किश्त जारी किए जाने के निर्देश दिये हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए किसानों के हित में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त शीघ्र जारी किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके बाद हमने केंद्रीय कृषि सचिव संजय अग्रवाल से वार्ता की है, जिन्होंने आज ही पात्रा किसानों का डाटा प्रदेश सरकार से मांगा था जो उन्हें भेजा जा रहा है।"

फोटो: गाँव कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के 2 करोड़ 34 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है। लेकिन इस बार की किस्त में उन 32 लाख किसानों को भी पैसे भेजे जाएंगे। इस तरह इस बार कुल 2.67 करोड़ किसानों को 2000-2000 रुपए मिलेंगे।

पात्र किसानों का 5 मई को केंद्र सरकार को भेजने की जिम्मेदारी कृषि निदेशक डॉ.एपी श्रीवास्ताव को सौंपी गई है। कृषि मंत्री शाही ने कहा कि "महामारी के इस दौर में हमें स्वयं को भी बचाना है और दूसरों को भी। आप सभी से अनुरोध है कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं कोविड प्रोटोकोल का पालन करें। मास्क लगाये, हाथों को बार बार धोयें या सैनीटाईज करें और दो गज़ दूरी बनायें रखें।"

कृषि मंत्री ने कोविड महामारी के बीच लगातार कार्य करने के लिए अपर मुख्य सचिव कृषि देवेश चतुर्वेदी एवं उनके सहयोगियों समेत कृषि निदेशक और कृषि निदेशालय के कार्मिकों को धन्यवाद दिया।

#kisan samman nidhi pradhan mantri samman nidhi uttar pradesh #story 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.