स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के भाषण के लिए आप भी दे सकते हैं सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त के भाषण के लिए नागरिकों से सुझाव मांगे हैं, 14 अगस्त तक आप भी सुझाव भेज सकते हैं।
गाँव कनेक्शन 30 July 2021 12:45 PM GMT

पंद्रह अगस्त, 2021 को देश अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, इस बार आप भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 15 अगस्त के भाषण के लिए सुझाव दे सकते हैं। पीएम मोदी ने ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण के लिए शुक्रवार को नागरिकों से सुझाव मांगे और कहा कि उनके विचार लाल किले की प्राचीर से गूंजेंगे।
माय-गव ने जनता से उनके विचार और सुझाव मांगे हैं, जिन्हें इस बार के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री के व्याख्यान में शामिल किया जा सके।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने माय-गव की पोस्ट को टैग करते हुये ट्वीट किया हैः "लाल किले की प्राचीरों से आपके विचार और सुझाव गुंजायमान होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 15 अगस्त के व्याख्यान में शामिल करने के लिये आपके क्या विचार और सुझाव हैं? अपने विचारों-सुझावों को @mygovindia पर साझा करें।"
Your thoughts will reverberate from the ramparts of the Red Fort.
— PMO India (@PMOIndia) July 30, 2021
What are your inputs for PM @narendramodi's speech on 15th August? Share them on @mygovindia. https://t.co/UCjTFU30XV
प्रधानमंत्री पिछले कुछ वर्षों से इसके लिए सीधे जनता से सुझाव मांगते रहे हैं।
#narendra modi #Independence Day #August 15 #PM Modi #story
More Stories