गाँव कनेक्शन का दमदार वित्तीय प्रदर्शन, लाभकारी कंपनी बनी
Gaon Connection | Nov 20, 2025, 17:54 IST
गाँव कनेक्शन ने अब तक का अपना सबसे मजबूत वित्तीय प्रदर्शन करते हुए लाभकारी कंपनी बनने के साथ ही इस वर्ष ऐतिहासिक ग्रोथ दर्ज की। 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को 5.33 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 350% ज्यादा रही। कंपनी ने साबित किया कि उद्देश्य और लाभ दोनों साथ-साथ चल सकते हैं।
नई दिल्ली। भारत की अग्रणी रुरल कंटेंट और इनसाइट्स कंपनी, जो अपने उद्देश्यपूर्ण कंटेंट के लिए जानी जाती है, गाँव कनेक्शन ने अब तक के अपने सबसे मजबूत वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा की है। लाभकारी कंपनी बनने के साथ ही इस वर्ष ऐतिहासिक ग्रोथ दर्ज करने वाली कंपनी अब फिक्शन कंटेंट, जैसे माइक्रोड्रॉमा, वेब सीरीज और फीचर फिल्म निर्माण की ओर विस्तार कर रही है।
31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को 5.33 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 350% ज्यादा रही। वर्ष 2023-24 के 1.01 करोड़ के घाटे से गुजरने वाली कंपनी ने न केवल लाभ कमाया, बल्कि 20% का नेट मार्जिन भी हासिल किया। कंपनी में यह सुधार, रणनीतिक परिचालन दक्षता, फायनेंसियल पार्टनरशिप्स और बढ़ती उद्देश्यपूर्ण स्टोरीटेलिंग को दर्शाता है।
नीलेश मिसरा
“हमने एक साधारण और ग्रोथ का मॉडल बनाया, जिसकी लाभदायक क्षमता साबित हो चुकी है। अपनी क्रिएटिव क्षमता के साथ-साथ छोटे शहरों और ग्रामीण नेटवर्क को मोनेटाइज करने के प्लान के साथ हम ग्रामीण भारत में डिजिटल, भौगोलिक और प्रोडक्ट इनोवेशन के माध्यम से तेजी से विस्तार को तैयार हैं, ”मिसरा ने आगे कहा।
देश की सबसे पसंदीदा आवाज, स्टोरीटेलर, गीतकार, लेखक और उद्यमी नीलेश मिसरा भारत का जानी पहचानी शख्सियत हैं। टीवी, रेडियो, यूट्यूब और आडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़े 150 मिलियन लोगों से उनके क्रिएटिव काम की सराहना मिल रही है। सहानुभूति को नवाचार, कला को उद्देश्य और क्रिएटिविटी को सामाजिक प्रभाव से जोड़ते हुए, उन्होंने पिछले दो दशकों में अनोखी रचनात्मक विरासत तैयार की है।
किताबों के प्रकाशन, गीत रिलीज करने से लेकर भारत के सबसे बड़े ग्रामीण स्टोरीटेलिंग शो का आयोजन करने वाली कंपनी गाँव कनेक्शन के लिए यह साल बेहद विविधतापूर्ण और रोमांचक रहा, जिसमें उसने अपने कंटेंट के दायरे को और व्यापक बनाया। आज गाँव कनेक्शन की पहुंच भारत के सभी राज्यों के 480 जिलों में है।
पिछले साल नीलेश मिसरा अपने बेहद लोकप्रिय ब्रांड ‘स्लो’ को गाँव कनेक्शन के बैनर तले लेकर आए। बेहद प्रतिष्ठित और अपनी विधा के लिए पहचान रखने वाला शो ‘द स्लो इंटरव्यू’, जिसने भारत में पॉडकास्ट कल्चर की शुरुआत की, अब यह स्लो ब्रांड का एक बुके बन चुका है। इसमें हैंडीक्राफ्ट से जुड़े ‘स्लो बाजार’, म्यूजिक से जुड़े ‘स्लो म्यूजिक’, वेस्टलैंड पब्लिशर्स के स्वामित्व वाले ‘प्रतिलिपि’ के सहयोग से प्रकाशन के वर्टिकल ‘स्लो इंप्रिंट’ को शामिल किया गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में गाँव कनेक्शन ने भारत के सबसे बड़े ग्रामीण स्टोरीटेलिंग शो ‘गाँव से’ को डीडी नेशनल पर प्राइम टाइम और दूरदर्शन के अन्य नेटवर्क पर लांच किया। इस शो के पहले सीजन में पूरे भारत में 416 अलग-अलग जगहों पर जाकर ग्रामीण चेंज मेकर्स की कहानियों को जुटाया गया। इस शो के दूसरे सीजन की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
गाँव कनेक्शन ने पांच किताबें प्रकाशित की हैं, जिनमें से दो बेस्ट सेलर रहीं और महत्वपूर्ण पुरस्कार भी जीते। साथ ही, म्यूजिक लेबल के अंतर्गत गाने भी जारी किए।
गाँव कनेक्शन ने माइक्रोड्रॉमा, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म के जरिए फिक्शन कंटेट निर्माण में भी कदम रखा है।
“हम अपने विशेष नॉन फिक्शन और फिक्शन कंटेंट को डेटा आधारित इनसाइट्स ब्रांडेड कंटेंट पार्टनरशिप के जरिए अपने प्लेटफॉर्म और ओटीटी पर प्रसारित करना चाहते हैं,” मिसरा ने कहा।
वर्ष 2025-2028 के अपने रणनीतिक रोडमैप के तहत अगले तीन वर्षों के दौरान गाँव कनेक्शन इन नए क्षेत्रों में काम करने की योजना बना रहा है-
“अब कंपनी लाभ में आ चुकी है, ये विकास पूंजी जुटाने और भारत की सबसे मजबूत आवाज के रूप में अपना प्रभाव जमाने की स्थिति में है,” मिसरा ने कहा, “लेकिन हम कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएंगे, हमारी विश्वसनीयता हमारे लिए सबसे कीमती है, लाभ कभी भी हमारे उद्देश्यों पर हावी नहीं होगा।
31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में कंपनी को 5.33 करोड़ राजस्व की प्राप्ति हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष से 350% ज्यादा रही। वर्ष 2023-24 के 1.01 करोड़ के घाटे से गुजरने वाली कंपनी ने न केवल लाभ कमाया, बल्कि 20% का नेट मार्जिन भी हासिल किया। कंपनी में यह सुधार, रणनीतिक परिचालन दक्षता, फायनेंसियल पार्टनरशिप्स और बढ़ती उद्देश्यपूर्ण स्टोरीटेलिंग को दर्शाता है।
नीलेश मिसरा
“हमने एक साधारण और ग्रोथ का मॉडल बनाया, जिसकी लाभदायक क्षमता साबित हो चुकी है। अपनी क्रिएटिव क्षमता के साथ-साथ छोटे शहरों और ग्रामीण नेटवर्क को मोनेटाइज करने के प्लान के साथ हम ग्रामीण भारत में डिजिटल, भौगोलिक और प्रोडक्ट इनोवेशन के माध्यम से तेजी से विस्तार को तैयार हैं, ”मिसरा ने आगे कहा।
देश की सबसे पसंदीदा आवाज, स्टोरीटेलर, गीतकार, लेखक और उद्यमी नीलेश मिसरा भारत का जानी पहचानी शख्सियत हैं। टीवी, रेडियो, यूट्यूब और आडियो-वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के जरिए जुड़े 150 मिलियन लोगों से उनके क्रिएटिव काम की सराहना मिल रही है। सहानुभूति को नवाचार, कला को उद्देश्य और क्रिएटिविटी को सामाजिक प्रभाव से जोड़ते हुए, उन्होंने पिछले दो दशकों में अनोखी रचनात्मक विरासत तैयार की है।
किताबों के प्रकाशन, गीत रिलीज करने से लेकर भारत के सबसे बड़े ग्रामीण स्टोरीटेलिंग शो का आयोजन करने वाली कंपनी गाँव कनेक्शन के लिए यह साल बेहद विविधतापूर्ण और रोमांचक रहा, जिसमें उसने अपने कंटेंट के दायरे को और व्यापक बनाया। आज गाँव कनेक्शन की पहुंच भारत के सभी राज्यों के 480 जिलों में है।
पिछले साल नीलेश मिसरा अपने बेहद लोकप्रिय ब्रांड ‘स्लो’ को गाँव कनेक्शन के बैनर तले लेकर आए। बेहद प्रतिष्ठित और अपनी विधा के लिए पहचान रखने वाला शो ‘द स्लो इंटरव्यू’, जिसने भारत में पॉडकास्ट कल्चर की शुरुआत की, अब यह स्लो ब्रांड का एक बुके बन चुका है। इसमें हैंडीक्राफ्ट से जुड़े ‘स्लो बाजार’, म्यूजिक से जुड़े ‘स्लो म्यूजिक’, वेस्टलैंड पब्लिशर्स के स्वामित्व वाले ‘प्रतिलिपि’ के सहयोग से प्रकाशन के वर्टिकल ‘स्लो इंप्रिंट’ को शामिल किया गया है।
पिछले वित्तीय वर्ष में गाँव कनेक्शन ने भारत के सबसे बड़े ग्रामीण स्टोरीटेलिंग शो ‘गाँव से’ को डीडी नेशनल पर प्राइम टाइम और दूरदर्शन के अन्य नेटवर्क पर लांच किया। इस शो के पहले सीजन में पूरे भारत में 416 अलग-अलग जगहों पर जाकर ग्रामीण चेंज मेकर्स की कहानियों को जुटाया गया। इस शो के दूसरे सीजन की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है।
गाँव कनेक्शन ने पांच किताबें प्रकाशित की हैं, जिनमें से दो बेस्ट सेलर रहीं और महत्वपूर्ण पुरस्कार भी जीते। साथ ही, म्यूजिक लेबल के अंतर्गत गाने भी जारी किए।
गाँव कनेक्शन ने माइक्रोड्रॉमा, वेब सीरीज और शॉर्ट फिल्म के जरिए फिक्शन कंटेट निर्माण में भी कदम रखा है।
“हम अपने विशेष नॉन फिक्शन और फिक्शन कंटेंट को डेटा आधारित इनसाइट्स ब्रांडेड कंटेंट पार्टनरशिप के जरिए अपने प्लेटफॉर्म और ओटीटी पर प्रसारित करना चाहते हैं,” मिसरा ने कहा।
वर्ष 2025-2028 के अपने रणनीतिक रोडमैप के तहत अगले तीन वर्षों के दौरान गाँव कनेक्शन इन नए क्षेत्रों में काम करने की योजना बना रहा है-
- ‘स्लो मोशन पिक्चर्स’ के नाम से अपना सिनेमा वर्टिकल बनाने के बाद, कंपनी का उद्देश्य ग्रामीण माइक्रोड्रॉमा, वेब सीरीज, फीचर फिल्म, शॉर्ट फिल्म और अन्य कई फॉर्मेट बनाकर अपने कंटेंट के दायरे को विस्तार देना है। आने वाले वर्षों में कंपनी प्रभावशाली ब्रैंडेड कंटेंट के जरिए स्टोरीटेलिंग को और मजबूत करेगी।
- गाँव कनेक्शन की योजना ग्रामीण इनसाइट्स के जरिए अच्छा रूरल कंटेट तैयार करने और ग्रामीण भारत की सबसे बड़ी इनसाइट्स कंटेंट कंपनी बनना है।
- क्रिएटर्स को और सक्षम बनाने के लिए गाँव कनेक्शन उनकी कंटेंट के माध्यम से ब्रांडिंग करेगा, साथ ही स्लो बाजार के माध्यम से उन्हें बाजार से जुड़ने के अवसर भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
“अब कंपनी लाभ में आ चुकी है, ये विकास पूंजी जुटाने और भारत की सबसे मजबूत आवाज के रूप में अपना प्रभाव जमाने की स्थिति में है,” मिसरा ने कहा, “लेकिन हम कोई शॉर्टकट नहीं अपनाएंगे, हमारी विश्वसनीयता हमारे लिए सबसे कीमती है, लाभ कभी भी हमारे उद्देश्यों पर हावी नहीं होगा।