छह साल से ऊपर के बच्चों को भी लगेगी कोविड-19 वैक्सीन, मिली तीन नई वैक्सीन को मंजूरी

गाँव कनेक्शन | Apr 26, 2022, 12:42 IST
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण के साथ ही अब 6 साल के ऊपर के बच्चों को भी वैक्सीन लगेगी। डीजीसीआई ने तीन वैक्सीन इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है।
COVID19
देश में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, मास्क से लेकर वैक्सीनेसन के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 26 अप्रैल को बच्चों के लिए कोरोना की तीन वैक्सीन को आपात इस्तेमाल (EUA) की मंजूरी दे दी है।

6-12 साल के बच्चों को लगेगी कोवाक्सिन


डीसीजीआई ने 6-12 आयुवर्ग के लिए कोरोना वैक्सीन 'कोवाक्सिन' (Covaxin) को आपात इस्तेमाल की मंजूरी दी है। कोवाक्सिन को हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक ने तैयार किया है।

इससे पहले केंद्र सरकार ने 16 मार्च से 12-14 साल के बच्चों को कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी थी।

5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए कॉर्बेवैक्स के आपात इस्तेमाल की मंजूरी

डीसीजीआई ने 5 से 12 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए बायोलॉजिकल ई के कोविड-19 वैक्सीन कॉर्बेवैक्स (Corbevax) के आपात इस्तेमाल की मजूरी दे दी है।

12 वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए ZycovD की मंजूरी मिली

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए ZycovD (Zydus Cadila Vaccine) को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है।

भारत में कोविड-19 सक्रिय मरीजों की संख्या 15,636 है, जबकि पिछले 24 घंटों में 2,483 नए मामले सामने आए हैं। राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 187.95 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं।

Tags:
  • COVID19
  • vaccine
  • story

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.