ऑनलाइन एफआईआर में बीएसएनएल बना रोड़ा

Gyanesh Sharma | Jul 06, 2017, 15:22 IST
एफआईआर
स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

अलीगढ़। बीएसएनएल की फोन और इंटरनेट सेवा बदहाल है, बदहाल सेवा के कारण पुलिस विभाग भी बेहद परेशान है। रोजाना घंटो इंटरनेट सेवा फेल रहती है। इससे डाटा पोर्टल पर सिंक नहीं हो पा रहा। एफआईआर तक ऑनलाइन दर्ज नहीं हो रहीं।

सरकार ने ऑनलाइन एफआईआर के आदेश कर रखे हैं, पोर्टल पर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए इंटरनेट की जरूरत होती है। लेकिन यहां बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा सिरदर्द बनी हुई है। नियमानुसार सरकारी विभाग भारत सरकार की मोबाइल प्रदाता कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड से ही कनेक्शन लेकर ब्रॉडबैंड सेवा का प्रयोग करते हैं। लेकिन बीएसएनएल की फोन और इंटरनेट सेवा कितनी बदहाल है किसी से छिपी नहीं है। पुलिस विभाग की भी मजबूरी है कि वह दूसरी किसी कंपनी का इंटरनेट यूज नहीं कर सकते।

कोतवाल अतरौली शत्रुघन उपाध्याय का कहते हैं, "बीएसएनएल की इंटरनेट सेवा से बेहद परेशानी हो रही है। शिकायत की जा चुकी है।"

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • एफआईआर
  • इंटरनेट उपयोग
  • बीएसएनएल
  • थाना

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.