डीएम कन्नौज ने लापरवाही के चलते दो एसडीएम को थमाया नोटिस

Ajay Mishra | Jul 23, 2017, 23:29 IST
uttarpradesh
कन्नौज। जिले में चल रहे विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान से डीएम खफा हैं। उन्होंने कन्नौज के दो उपजिलाधिकारी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। हवाला दिया गया है कि बूथों के हिसाब से औसत एक-एक आवेदन भी नहीं आया है।

डीएम जगदीष प्रसाद ने ‘गांव कनेक्शन’ को बताया कि ‘‘जुलाई में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चल रहा है। तीनों विधानसभा क्षेत्र के एसडीएम ने जो 17 जुलाई तक रिपोर्ट भेजी है, उसमें तिर्वा और छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र की प्रगति खराब है। बूथों के हिसाब से एक-एक आवेदन भी वोट बढ़ाने के लिए नहीं आया।’’ डीएम आगे बताते हैं, ‘‘लगता है भ्रमण पर कोई भी अधिकारी नहीं जा रहा है। जो बीएलओ कर रहे हैं उसी हिसाब से कागजी रिपोर्ट भेजी जा रही है। यह कैसे हो सकता है कि एक बूथ पर 17 दिनों बाद भी एक-एक आवेदन भी न आए।’’ फिलहाल एसडीएम तिर्वा शालिनी प्रभाकर और एसडीएम छिबरामऊ मंसाराम को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है।

निर्वाचन आयोग की ओर से जुलाई में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत वोट बढ़ाने, नाम व पता संशोधित कराने और गलत नाम कटाने का काम हो रहा है। इसकी प्रगति रिपोर्ट डीएम मंगाते हैं। डीएम ने बताया कि ‘‘तिर्वा में 400 के करीब बूथ हैं, लेकिन 17 जुलाई तक वोट बढ़ाने के लिए करीब 65 फार्म ही आए। यह जांच का विषय है। औसत एक बूथ पर एक आवेदन भी नए वोट के लिए नहीं आया। इसी तरह एसडीएम छिबरामऊ का काम भी ठीक नहीं मिला। एसडीएम कन्नौज का काम दोनों विधानसभा क्षेत्र से ठीक पाया गया।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

Tags:
  • uttarpradesh
  • DM Kannauj
  • hindi khabar
  • Latest Hindi news
  • डीएम कन्नौज
  • SDM KANNAUJ
  • एसडीएम कन्नौज

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.