सब्जियों की खेती के लिए पा सकते हैं 20 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर तक अनुदान

गाँव कनेक्शन | Oct 05, 2017, 19:23 IST

आभा मिश्रा

स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

कन्नौज। सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है, उद्यान विभाग की ओर से सब्जियों के उत्पादन पर सब्सिडी दी जा रही है। एक हेक्टेयर में 20 हजार तक का अनुदान मिल रहा है।

जिला उद्यान अधिकारी, मनोज कुमार बताते हैं, ‘‘किसानों का पंजीकरण चल रहा है। डीबीटी के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। हरी सब्जियों के साथ ही प्याज और लहसुन पर भी अनुदान है।’’ वह आगे बताते हैं, ‘‘कन्नौज में पत्तागोभी का 20 हेक्टयेयर, फूलगोभी का 15 हेक्टेयर, शिमला मिर्च का 15 हेक्टेयर, टमाटर का 20 हेक्टयर फसल का लक्ष्य आया है। इसमें 20 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर अनुदान मिलेगा। लक्ष्य पिछले साल से बढ़ा है।’’

‘‘इसके अलावा 15 हेक्टेयर प्याज और 10 हेक्टेयर लहसुन की खेती पर 12 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी। प्याज में एग्री फाउंड लाइटरेट का बीज मिलेगा जो 550 रूपए किलोग्राम की दर से बिकता है। लहसुन में एनएचआरडीएफ का जी 282 प्रजाति का बीज 120 रूपए प्रति किलोग्राम का किसानों को दिया जाएगा।’’

डीएचओ मनोज कुमार बताते हैं कि अगर किसानों को आलू की फसल में घाटा हो रहा है तो अन्य फसलें करें। उद्यान विभाग की ओर से काफी योजनाएं चल रही हैं, जिनमें किसानों को अनुदान दिया जाता है। सब्जी के अलावा बागवानी भी किसान कर सकते हैं।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • Potato farmer
  • hindi samachar
  • samachar हिंदी समाचार
  • Farming of vegetables
  • सब्जी की फसल
  • समाचार पत्र