टूटी सड़क से परेशान हैं अलीगढ़ के किसान, पलट जाती है अनाज से भरी ट्रॉली

Gyanesh Sharma | May 27, 2017, 13:43 IST
uttar pradesh
ज्ञानेश शर्मा, स्वयं कम्युनिटी जर्नलिस्ट

अलीगढ़। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 15 जून तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश को पूरा करने में पीडब्ल्यूडी व अन्य विभाग रुचि नहीं ले रहे हैं। जनपद में दर्जनों सड़क ऐसी हैं जहां पता ही नहीं चलता यहां सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क। लोगों को इन रास्तों से निकलने में बहुत परेशानी होती है।

सबसे ज्यादा बुरा हाल किसानों का है। किसान अनाज से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जब इन सड़कों से गुजरते हैं तो कहीं भी उनके वाहन पलट जाते हैं। इससे उनका भारी नुकसान होता है। व्यापारियों से लेकर किसान-मजदूर सभी लगातार सड़कों की मरम्मत के लिए ज्ञापन दे रहे हैं, मगर विभाग कोई सुनवाई नहीं कर रहा।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने शपथ लेते ही सबसे पहले प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के आदेश दिए थे। इस आदेश को दो माह बीतने को हैं। मगर सड़कों की हालत नहीं सुधरी। सड़कें अभी तक मरम्मत की राह देख रही हैं।

अतरौली ब्लाक के बहरावद गाँव निवासी परवेज लोधी (36 वर्ष) बताते हैं, ‘‘सरकार का गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा फेल होता नजर आ रहा है। अलीगढ़ से लेकर अतरौली रामघाट तक की सड़क बहुत खराब है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। दो माह पहले ही आदेश आए थे, लेकिन उन पर अमल नहीं हो रहा है।” वहीं अतरौली तहसील के ग्राम खेड़िया निवासी किसान राधेश्याम (45 वर्ष) ने बताया, “सड़क इतनी ज्यादा खराब है कि अनाज मण्डी में ले जाने के लिए कोई गाड़ी वाला आसानी से तैयार नहीं होता। हमारी बैलगाड़ी का तो कई बार पहिया ही निकल गया है।”

क्षेत्र की ये सड़कें हैं बदहाल

  • पालीमुकीमपुर-बिजौली-छर्रा
  • अतरौली-गनियावली-गाजीपुर
  • रायपुर स्टेशन-अतरौली
  • अतरौली-गोधा मार्ग
  • जिरौली धूमसिंह-गनेशपुर मार्ग
  • नहल-पनेहरा मार्ग
  • रामघाट-सांकरा नहर की पटरी
  • नानऊ छर्रा-सांकरा मार्ग
  • अलीगढ़-अतरौली-रामघाट रोड
  • नरौना 12 नंबर-बरला मार्ग
  • पाली बिजौली मार्ग
ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • uttar pradesh
  • Aligarh
  • Municipality
  • Crater free road
  • Samachar
  • समाचार

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.