घाघरा नदी में धड़ल्ले हो रहा अवैध बालू खनन

Rabish Kumar | Jun 22, 2017, 19:18 IST
अवैध खनन
फैजाबाद।

जिले में सोहावल ब्लॉक से होकर गुज़रने वाले घाघरा नदी के किनारे बसे गाँवों में खनन माफिया, बगैर रोकटोक बालू का अवैध खनन कर रहे हैं और जिला प्रशासन इस बात की जानकारी रखते हुए भी अंजान बनने की कोशिश कर रहा है।

रग्घुपुर गाँव के अनील 35 वर्ष बताते हैं,'' पिछले वर्ष बालू से घाट ढोए जाने के कारण सड़क बुरी तरह खराब हो गई थी, जिससे किसी तरह पिछले महीने दोबारा बनाया गया है, लेकिन बालू की ओवर लोडिंग के चलते फिर से यह सड़क बर्बाद हो रही है।’’

ये भी पढ़ें - अधिकारी चुनाव में व्यस्त, माफिया बालू खनन में मस्त

जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी पर स्थित सोहावल ब्लॉक के थरेरू, सिहोरा व रग्घुपुर गाँवों के पास घाघरा नदी मे खनन हो रहा है। जेसीबी मशीन वा पुकलैण्ड मशीन द्वारा हर एक घाट पर चार-पांच मशीने लगाई गई हैं, जिससे हजारो ट्रको व डम्फरो व ट्राली मे ओवर लोडिंग कर भरा जा रहा है।

थरेरू, सिहोरा व रग्घुपुर गाँवों में जारी है बालू खनन ये भी पढ़ें - बुंदेलखंड में अवैध बालू खनन पर एनजीटी सख्त़

इस बारे में फैजाबाद जिले के खनन अधिकारी आशीष कुमार द्विवेदी बताते हैं,'' फैज़ाबाद में पांच घाटों पर बालू खुदाई का कार्य हो रहा है। इसकी जानकारी हमें मिली है। वैसे को ओवरलोडिंग आरटीओ का देखने का काम है। हम जल्द ही इसपर कार्यवाई करेंगे।''

घाघरा किनारे बसे थरेरू गाँव में हो रहा बालू खनन वहीं थरेरू गाँव के राजेश कुमार 40 वर्ष बताते हैं कि बालू खनन से हम लोगों को गाँव में आने जाने में काफी दिक्कत होती है। ट्रकों के चलने के कारण कमी सड़क जाम हो जाती है,तो कभी धूल होने के कारण धूल से नहाना पड़ता है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहांक्लिक करें।

Tags:
  • अवैध खनन
  • घाघरा
  • बालू खनन
  • बालू
  • उत्तर प्रदेश में अवैध खनन
  • फैज़ाबाद

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.