0

कानपुर देहात में भी लगा योग शिविर

Bharti Sachan | Jun 21, 2017, 20:00 IST
Share
कानपुर देहात
स्वयं प्रोजेक्ट डेस्क

कानपुर देहात। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सिविल लाइन माती पुलिस लाइन के पास स्टेडियम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, विनोद कटियार, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह व योगाचार्य अमित कुमार शर्मा के साथ ही पांच हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योगासन की विभिन्न मुद्राओं के जरिये जनपदवासियो को स्वस्थ्य और निरोगी रहने का व आरोग्य जीवन मूल मंत्र व आरोग्य स्वास्थ्य के टिप्स व संदेश दिए।

जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा, "सरकार द्वारा योग दिवस पर सामान्य योग अभ्यास क्रम के सामान्य योग अपनाने को सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में कराया जा रहा है। जिसको नियमित रूप से करने से स्वयं, परिवार, समाज व को स्वस्थ्य, समृद्ध व महान बनाने में योगदान कर सकते है।"

सामंजस्य एवं शांति के संदेश के लिए योग पर आयोजित किये गये जनपद स्तरीय अन्तर्राष्ट्रीय योग सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी, विनोद कटियार, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित करके किया।

विधायक प्रतिभा शुक्ला व विधायक विनोद कटियार ने जनपद में आयोजित जनपदस्तरीय, ब्लाक स्तरीय, तहसीलस्तरीय तथा अन्य कार्यक्रमों को देश का मान एवं योग की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमो की प्रंशसा करते हुए कहा कि योग भारत की सदियो पुरानी ऋषि परम्परा का प्रसाद है जिसे पूरा विश्व ग्रहण कर स्वास्थ्य लाभ ले रहा है।

देश-दुनिया से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • कानपुर देहात
  • पंतजलि योगपीठ
  • प्रधानमंत्री मोदी का लखनऊ दौरा
  • विश्व योग दिवस
  • अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस
  • भारत स्वाभिमान ट्रस्ट

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.