HomeGUESTJagannath JagguList Viewशहर वापस लौट रहे मजदूरों से वसूला जा रहा दोगुना-तिगुना किराया, प्राइवेट बस मालिक बना रहे 'आपदा को अवसर'By Jagannath Jagguबिहार से दिल्ली के लिए बारह सौ से पंद्रह सौ किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है। इस 24 घंटे में यात्री अपने मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं, वहीं बस में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। बिहार से दिल्ली के लिए बारह सौ से पंद्रह सौ किलोमीटर की दूरी को पूरा करने में 24 घंटे से अधिक का समय लगता है। इस 24 घंटे में यात्री अपने मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रहते हैं, वहीं बस में सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा है। Related News