महुआ की खरीदी 30 रुपए करने पर वनवासियों को बड़ी राहत, बोले – लॉकडाउन में सरकार का फैसला सराहनीय

Tameshwar Sinha | Apr 22, 2020, 15:03 IST
छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने लॉकडाउन में वनवासियों से महुआ की खरीदी 17 की बजाए 30 रुपए में करने का फैसला लिया है।
#Chhatisgarh
कोरोना लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ के आदिवासियों को बड़ी राहत मिली है। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने लॉकडाउन में वनवासियों से महुआ की खरीदी 17 की बजाए 30 रुपए में करने का फैसला लिया है। इस फैसले से 40 लाख आदिवासियों को फायदा पहुँचने की उम्मीद है।

हाल में छत्तीसगढ़ के वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने वन विभाग के समस्त अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बैठक की। इस बैठक में वन मंत्री ने वन धन योजना के तहत महुआ फूल की खरीदी 30 रुपए में करने का आदेश आधिकरियों को दिया। साथ ही वन मंत्री ने सभी महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप और प्रबंधकों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक मात्रा में महुआ फूल का क्रय करें।

छत्तीसगढ़ में महुआ आदिवासियों के लिए आमदनी का एक महत्वपूर्ण स्रोत है और वन सम्पदा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। वनों में आदिवासी महुआ का संग्रहण कर इसे सूखाकर समर्थन मूल्य में बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं। सरकार ने महुआ का समर्थन मूल्य बढ़ाकर आदिवासियों को लॉकडाउन के दौरान राहत दी है।

345336-evj1fjucaehs9h
345336-evj1fjucaehs9h

सरकार के इस फैसले से वनवासियों में ख़ुशी की लहर है। आदिवासी किसान कुमार मंडावी 'गाँव कनेक्शन' से बताते हैं, "इस साल मौसम की वजह से महुआ की फसल को कई जगह नुकसान पहुंचा है। ऐसे संकट के समय में सरकार का यह फैसला जरूर हम लोगों को राहत देगा। यह कदम सराहनीय है। "

वहीं उत्तर बस्तर के ग्राम पलेवा के आदिवासी किसान घनश्याम जुर्री कहते हैं, "लॉकडाउन के समय में ग्रामीण अर्थव्यवस्था में सुधार लाने का यह बहुत अच्छा कदम है। इससे आदिवासियों के जीवन मे सुधार आएगा। आदिवासियों को उनके जंगल से मिलने वाले वनोपज का अगर सही दाम ही मिल जाये तो उन्हें किसी भी प्रकार का दिक्कत नहीं होगी।"

हालाँकि बैठक में वन मंत्री ने आधिकरियों को यह भी निर्देश दिए कि महुआ फूल क्रय करते समय आस-पास में कम से कम तीन फ़ीट की दूरी रखें और सोशल डिस्टेंस का विधिवत पालन करते हुए मास्क आदी का प्रयोग ज़रूर करें।

यह भी पढ़ें :

ये उपाय अपनाकर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं लीची किसान

लॉकडाउन: आम की फसल में कीटों से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय

Tags:
  • Chhatisgarh
  • Mahua
  • CM Bhupesh Baghel
  • lockdown

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.