0

गेहूं की सरकारी खरीद होली के बाद, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में 15 मार्च से खुल जाएगी लेबी

Karan Pal Singh | Mar 07, 2017, 18:16 IST
government
नई दिल्ली। होली के बाद 15 मार्च से सरकारी केंद्रों पर गेहूं की खरीद शुरु हो जाएगी। खाद्य मंत्रालय ने चालू रबी सीजन में निर्धारित समय से पहले खरीद चालू करने का फैसला किया है। मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान की मंडियों में गेहूं की फसल आने लगा है। इसके मद्देनजर इन मंडियों में सरकारी खरीद एक अप्रैल जगह 15 मार्च से से शुरु करने का फैसला किया गया है।

मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार ने केंद्रीय खाद्य मंत्रालय को पत्र लिखकर गेहूं की सरकारी खरीद जल्दी शुरु करने का आग्रह किया है। खाद्य मंत्रालय ने भारतीय खाद्य निगम और राज्य एजेंसियों को गेहूं खरीद में तत्परता बरतने का निर्देश दिया है। हालांकि राजस्थान की भी कई मंडियों में गेहूं की आवक चालू हो गई है, लेकिन वहां की सरकार की ओर से केंद्र को फिलहाल कोई पत्र नहीं प्राप्त हुआ है। जबकि खाद्य मंत्रालय ने वहां के लिए भी अपनी तैयारियां शुरु कर दी है।

खेती किसानी से जुड़ी सभी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करके इंस्टॉल करें गाँव कनेक्शन एप

चालू रबी सीजन में गेहूं की अब तक की सर्वाधिक 9.67 करोड़ टन की पैदावार होने संभावना है, जो पिछले सीजन के 9.23 करोड़ टन से बहुत अधिक है। मानसून की अच्छी बारिश, जमीन में संतोषजनक नमी और नीतिगत तैयारियों के चलते रबी फसलों की बंपर पैदावार होने का अनुमान है। इसके मद्देनजर भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 3.3 करोड़ टन अनाज खरीद का लक्ष्य तय किया है, जबकि पिछले सीजन में केवल 2.3 करोड़ टन गेहूं की सरकारी खरीद हुई थी।

गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान में गेहूं की अगैती फसल तैयार हो चुकी है। उनकी फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर खरीद सुनिश्चित करने को कहा गया है। गेहूं की इस खरीद से सरकार को पैदावार, बाजार में मांग व आपूर्ति और मौजूदा कीमतों के साथ गेहूं आयात पर रोक लगाने जैसे फैसले लेने में मदद मिलेगी। एमएसपी से कम मूल्य पर आयात हो रहे गेहूं से घरेलू बाजार पर विपरीत असर पड़ने की संभावना है। हालांकि फिलहाल आयातित गेहूं की आपूर्ति दक्षिणी राज्यों में हो रही है।

ताजा अपडेट के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करने के लिए यहां, ट्विटर हैंडल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें।

Tags:
  • government
  • मध्य प्रदेश
  • Wheat
  • भारत सरकार
  • -march-15
  • -madhya pradesh
  • गेहूं की खरीदी
  • मार्च से

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.