इनसे मिलिए, ये हैं ब्रिटेन के सुपर किसान

गाँव कनेक्शन | Apr 03, 2017, 09:34 IST
India
नई दिल्ली। शोहरत हासिल करने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता। कहीं कोई गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज़ कराना चाहता है तो कोई अजीबों-गरीब चीज़ें करके खुद को सबसे अलग साबित करने की कोशिश करता रहता है। लेकिन ब्रिटेन के नील आथर्टन इन तमाम चीज़ों से जुदा हैं।

आथर्टन पेशे से किसान हैं और इन्होंने दुनिया की सबसे बड़ी और भारीभरकम सब्ज़ियां उगाई हैं। ख़ास उर्वरकों के जरिये विशालकाय सब्जियां उगाने वाले 60 वर्षीय आथर्टन ने हाल ही में तीन सब्जियों के मामले में विश्व रिकॉर्ड बनाया है।

उन्होंने 23 फीट सात इंच का चुकंदर, 24 फीट सात इंच का पार्सनिप और 19 फीट दो इंच की गाजर उगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। इस मामले में आथर्टन ने अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले उनके पिता भी ऐसा रिकॉर्ड बना चुके हैं। उनके रिकॉर्ड को भी आथर्टन ने ही तोड़ा था। आथर्टन का कहना है कि इस काम में उनकी पत्नी का ख़ास योगदान रहता है।

Tags:
  • India

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.