वीडियो में देखिए एशिया के सबसे बड़े एग्री एक्सपो की झलक

Diti Bajpai | Dec 28, 2019, 12:08 IST
#Maharashta
पुणे (महाराष्ट्र)। खेती किसानी, बागवानी और डेयरी में नई-नई तकनीकों को किसानों तक पहुंचाने के लिए पुणे के मोशी इलाके में हर साल एशिया का सबसे बड़ा एग्री एक्सपो 'किसान' लगता है।

343087-rdescontroller
343087-rdescontroller

पांच दिन के इस एक्सपो में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडू, गुजरात समेत कई राज्यों के किसान आते हैं। आयोजकों के मुताबिक इस साल 5 लाख से ज्यादा किसानों ने हिस्सा लिया। इसमें महिला किसान भी शामिल हैं। भारत समेत भारत कई देशों की हजारों कंपनियां इस एक्सपो में अपनी नई तकनीकों को किसानों तक पहुंचाती हैं।



इस एग्री एक्सपो में से एक इस किसान मेले में खेती में प्लास्टिक कल्चर और संरक्षित खेती, पशुधन, एग्री इनपुट, पानी प्रंबधन, टूल्स एंड इम्पिलीमेंटस, ग्रीन एवं ग्राम विकास, बागवानी, अंतराष्ट्रीय, इंटरप्राइस के अलग-अगल हॉल बने होते हैं, जिसमें कंपनियां अपने प्रोडेक्टस प्रदर्शित करती हैं।



Tags:
  • Maharashta
  • agriculture
  • Kisan
  • agriculture sector

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.