एक फरवरी से POS मशीन के जरिए की जाएगी खाद की बिक्री

vineet bajpaivineet bajpai   31 Jan 2018 11:42 AM GMT

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • koo
एक फरवरी से POS मशीन के जरिए की जाएगी खाद की बिक्रीएक फरवरी से POS मशीन के जरिए की जाएगी खाद की बिक्री

एक फरवरी से उत्तर प्रदेश में खाद की बिक्री POS (प्वाइंट आफ सेल) मशीन के द्वारा की जाएगी। इस बारे में अमित मोहन प्रसाद प्रमुख सचिव कृषि ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एक फरवरी से हर उर्वरक की दुकान पर एक POS मशीन लगी होगी, जिपर किसान अपना अंगूठा लगाकर अपनी पहचान कराएंगे। इससे ये तय हो जाएगा कि जो उर्वरक सब्सिड़ी पर किसानों को दिया जा रहा है वो सीधे किसानों तक पहुंच रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा हो सकता है कि उस वक्त कुछ लोग आपको गलत जानकारी दें, इसलिए उनकी बातों पर ध्यान न दें। इस मशीन के लगने से उर्वरकों के मूल्य में कोई अंतर नहीं आएगी। उर्वरक उसी कीमत पर मिलेंगे जिस कीमत में अभी तक मिलते आए हैं।

ये भी पढ़ें- नुकसान से बचना है तो किसान बीज, कीटनाशक और उर्वरक खरीदते समय बरतें ये सावधानियां

उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस लिए कीसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी। यह काम किसानों के कम में और उनके हितों की रक्षा करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के लिए जो सुविधा उपलब्ध कराती है उसका लोग दुरुपयोग न कर सकें इसके लिए सरकार ऐसा करने जा रही है। एक फरवी के बाद अगर कोई उर्वरक विक्रेता POS मशीन के बिना उर्वरक बेचता पाया जाएगा तो उसके खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 और आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- नीम : एक सस्ता घरेलू जैविक कीटनाशक 

 

Next Story

More Stories


© 2019 All rights reserved.