नर्सरी विधि से गन्ना बुवाई: तस्वीरों में देखिए बीजशोधन से लेकर बुवाई की पूरी विधि

Divendra Singh | Jan 05, 2019, 07:43 IST
#गन्ना
अभी तक किसान गन्ने की खेती की पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें लागत तो ज्यादा आती है, उतना उत्पादन भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में तस्वीरों में देखिए कैसे नर्सरी विधि से गन्ना लगा किसान ज्यादा उत्पादन पा सकते हैं।

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के प्रगतिशील किसान जैविक तरीके से गन्ने की खेती करते हैं। राकेश दुबे बताते हैं, "दूसरी विधियों में बीज भी ज्यादा लगता है और खाद भी, ऐसे में खेती की लागत बढ़ जाती है, लेकिन इस विधि में बीज भी कम लगता है और उत्पादन भी ज्यादा मिलता है।"

दूसरी विधियों में जहां प्रति एकड़ 20-25 कुंतल बीज लगता है, इसमें दो-ढाई कुंतल में नर्सरी तैयार हो जाती है।

सबसे पहले सिंगल बड गन्ने को तैयार किया जाता है, बाकी बचे गन्ने की पेराई कर लेते हैं।

RDESController-1373
RDESController-1373


इसके बाद गन्ने के इन टुकड़ों को स्यूडोमोनास से उपचारित कर लेतें हैं, ताकि कोई रोग ने लगे।

RDESController-1374
RDESController-1374


इसमें दो विधियों से नर्सरी तैयार की जाती है, एक कोकोपिट पर ट्रे में और दूसरी बेड पर।

RDESController-1375
RDESController-1375


पच्चीस से तीस दिनों में तैयार हो जाती है नर्सरी...

RDESController-1376
RDESController-1376


RDESController-1377
RDESController-1377


अगर नर्सरी में पत्तियां ज्यादा बड़ी हों तो हंसिए से सावधानी से काट देना चाहिए।

RDESController-1378
RDESController-1378


RDESController-1379
RDESController-1379


RDESController-1380
RDESController-1380


इसके लिए प्रति सिंचाई 60 प्रतिशत पानी की बचत होती है। गन्ने की बुवाई नाली में और सहफसली बुवाई मेड़ों पर होती है। सामान्य विधि की तुलना मे इस विधि से पेड़ी गन्ना की पैदावार 25 से 49 प्रतिशत अधिक होती है। दीमक का प्रभाव भी कम होता है। इसे साल में दो बार बोया जा सकता है।

RDESController-1381
RDESController-1381


RDESController-1382
RDESController-1382


RDESController-1383
RDESController-1383


कीटनाशकों और उर्वरकों की भी बचत होती है, क्योंकि इसमें एक-एक पेड़ी पर छिड़काव होता है।

RDESController-1384
RDESController-1384


RDESController-1385
RDESController-1385




Tags:
  • गन्ना
  • sugarcane farmers
  • Sugarcane farming

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.