नर्सरी विधि से गन्ना बुवाई: तस्वीरों में देखिए बीजशोधन से लेकर बुवाई की पूरी विधि
Divendra Singh | Jan 05, 2019, 07:43 IST
अभी तक किसान गन्ने की खेती की पुरानी तकनीक का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें लागत तो ज्यादा आती है, उतना उत्पादन भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में तस्वीरों में देखिए कैसे नर्सरी विधि से गन्ना लगा किसान ज्यादा उत्पादन पा सकते हैं।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के प्रगतिशील किसान जैविक तरीके से गन्ने की खेती करते हैं। राकेश दुबे बताते हैं, "दूसरी विधियों में बीज भी ज्यादा लगता है और खाद भी, ऐसे में खेती की लागत बढ़ जाती है, लेकिन इस विधि में बीज भी कम लगता है और उत्पादन भी ज्यादा मिलता है।"
दूसरी विधियों में जहां प्रति एकड़ 20-25 कुंतल बीज लगता है, इसमें दो-ढाई कुंतल में नर्सरी तैयार हो जाती है।
सबसे पहले सिंगल बड गन्ने को तैयार किया जाता है, बाकी बचे गन्ने की पेराई कर लेते हैं।
इसके बाद गन्ने के इन टुकड़ों को स्यूडोमोनास से उपचारित कर लेतें हैं, ताकि कोई रोग ने लगे।
इसमें दो विधियों से नर्सरी तैयार की जाती है, एक कोकोपिट पर ट्रे में और दूसरी बेड पर।
पच्चीस से तीस दिनों में तैयार हो जाती है नर्सरी...
अगर नर्सरी में पत्तियां ज्यादा बड़ी हों तो हंसिए से सावधानी से काट देना चाहिए।
इसके लिए प्रति सिंचाई 60 प्रतिशत पानी की बचत होती है। गन्ने की बुवाई नाली में और सहफसली बुवाई मेड़ों पर होती है। सामान्य विधि की तुलना मे इस विधि से पेड़ी गन्ना की पैदावार 25 से 49 प्रतिशत अधिक होती है। दीमक का प्रभाव भी कम होता है। इसे साल में दो बार बोया जा सकता है।
कीटनाशकों और उर्वरकों की भी बचत होती है, क्योंकि इसमें एक-एक पेड़ी पर छिड़काव होता है।
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के प्रगतिशील किसान जैविक तरीके से गन्ने की खेती करते हैं। राकेश दुबे बताते हैं, "दूसरी विधियों में बीज भी ज्यादा लगता है और खाद भी, ऐसे में खेती की लागत बढ़ जाती है, लेकिन इस विधि में बीज भी कम लगता है और उत्पादन भी ज्यादा मिलता है।"
दूसरी विधियों में जहां प्रति एकड़ 20-25 कुंतल बीज लगता है, इसमें दो-ढाई कुंतल में नर्सरी तैयार हो जाती है।
सबसे पहले सिंगल बड गन्ने को तैयार किया जाता है, बाकी बचे गन्ने की पेराई कर लेते हैं।
RDESController-1373
इसके बाद गन्ने के इन टुकड़ों को स्यूडोमोनास से उपचारित कर लेतें हैं, ताकि कोई रोग ने लगे।
RDESController-1374
इसमें दो विधियों से नर्सरी तैयार की जाती है, एक कोकोपिट पर ट्रे में और दूसरी बेड पर।
RDESController-1375
पच्चीस से तीस दिनों में तैयार हो जाती है नर्सरी...
RDESController-1376
RDESController-1377
अगर नर्सरी में पत्तियां ज्यादा बड़ी हों तो हंसिए से सावधानी से काट देना चाहिए।
RDESController-1378
RDESController-1379
RDESController-1380
इसके लिए प्रति सिंचाई 60 प्रतिशत पानी की बचत होती है। गन्ने की बुवाई नाली में और सहफसली बुवाई मेड़ों पर होती है। सामान्य विधि की तुलना मे इस विधि से पेड़ी गन्ना की पैदावार 25 से 49 प्रतिशत अधिक होती है। दीमक का प्रभाव भी कम होता है। इसे साल में दो बार बोया जा सकता है।
RDESController-1381
RDESController-1382
RDESController-1383
कीटनाशकों और उर्वरकों की भी बचत होती है, क्योंकि इसमें एक-एक पेड़ी पर छिड़काव होता है।
RDESController-1384
RDESController-1385