बिहार: किसानों को 90% सब्सिडी पर मिल रहे रबी फसलों के बीज, ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा

Manvendra Singh | Sep 16, 2022, 12:06 IST

बीजों के वितरण के लिए ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा है जिसके ज़रिये किसानों को घर बैठे बीज मिल पायेगा। डिलीवरी के लिए गेहूं के बीज पर 2 रूपए और अन्य बीजों पर 5 रूपए प्रति किलो के हिसाब से डिलीवरी चार्ज देना होगा।

सितंबर-अक्टूबर में किसान रबी की फसलों की बुवाई की तैयारी शुरू कर देते हैं, लेकिन किसानों के सामने सबसे बड़ी समस्या बीज की आती है, ऐसे में बिहार के किसानों के लिए काम की खबर है। यहां पर बिहार राज्य बीज निगम सब्सिडी पर बीज उपलब्ध करा रहा है।

रबी मौसम की विभिन फसलों के बीजों को बिहार सरकार अनुदानित दर पर उपलब्ध कराएगी। गेहूं के उन्नत बीज पर मिलेगी 90 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। कृषि विभाग के अंतर्गत आने वाली बिहार राज्य बीज निगम के माध्यम से बीजों का वितरण कराया जाएगा।

जिन किसानों को इस वितरण योजना का लाभ उठाना है वो dbtagriculture.bihar.gov.in या brbn.bihar.gov.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। गेहूं और अन्य रबी की फसलों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 अक्टूबर है।

361582-rabi-crop-wheat-cultivation-seeds-mustard-seed-bihar-agriculture-department

ऐसे करें आवेदन

बीज खरीदने के लिए सबसे पहले आपको dbtagriculture.bihar.gov.in जा कर पंजीकरण करना होगा।

पंजीकरण करने के लिए आपको आधार कार्ड का नंबर देना होगा।

जिसके बाद आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

जिसके बाद आपका पंजीकरण वेबसाइट पर हो जायेगा।

आगे आपको बीज आवेदन का एक टैब वेबसाइट पर दिखेगा जिस पर क्लिक करके आप बीजों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

क्या हैं नियम और शर्तें

आवेदन करने की कुछ शर्ते हैं जैसे कि बीजों का प्रयोग किसी अन्य प्रयोजन में इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

एक किसान को अधिकतम 2 एकड़ के लिए बीज दिया जाएगा।

बीजों के वितरण के लिए ऑनलाइन डिलीवरी की भी सुविधा है जिसके ज़रिये किसानों को घर बैठे बीज मिल पायेगा। डिलीवरी के लिए गेहूं के बीज पर 2 रूपए और अन्य बीजों पर 5 रूपए प्रति किलो के हिसाब से डिलीवरी चार्ज देना होगा।

Tags:
  • rabi
  • Wheat
  • story