गेहूँ सहित रबी की कई फसलों की बढ़ी एमएसपी

गाँव कनेक्शन | Oct 18, 2023, 13:50 IST

मंत्रिमंडलीय समिति ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए सभी अनिवार्य रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में वृद्धि को मंजूरी दे दी है।

रबी सीजन में गेहूँ के एमएसपी को 7 फीसदी बढ़ाकर 2,275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जबकि मसूर के एमएसपी में 425 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई।

सरकार ने विपणन सीजन 2024-25 के लिए रबी फसलों के एमएसपी में वृद्धि की है, ताकि उत्पादकों को उनकी उपज के लिए लाभकारी मूल्य सुनिश्चित किया जा सके। एमएसपी में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी दाल (मसूर) के लिए 425 रुपये प्रति क्विंटल और इसके बाद रेपसीड और सरसों के लिए 200 रुपये प्रति क्विंटल की मंज़ूरी दी गई है।

गेहूँ और कुसुम में से प्रत्येक के लिए 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई है। जौ और चने के लिए क्रमश: 115 रुपये प्रति क्विंटल और 105 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी को मंज़ूरी दी गई है।

किस फसल की कितनी बढ़ी एमएसपी

फसल

एमएसपी 2023-24

एमएसपी 2024-25

गेहूँ

2125

2275

जौ

1735

1850

चना

5335

5440

दाल (मसूर)

6000

6425

रेपसीड और सरसों

5450

5650

कुसुम

5650

5800

Tags:
  • msp
  • Wheat
  • rabi