यूपी: सरकारी गेहूं खरीद में मथुरा सबसे आगे

गाँव कनेक्शन | May 11, 2018, 17:52 IST
agriculture
मथुरा । उत्तर प्रदेश में खरीफ उपज खरीद में गेहूं की खरीद के मामले में मथुरा जिले ने अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है और इस समय यहां प्रदेश में सबसे ज्यादा गेहूं की खरीद की जा चुकी है।

सरकार की ओर से तय लक्ष्य पूरा हो जाने के बाद भी यह खरीद अभी 15 जून तक जारी रहेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) एवं नोडल अधिकारी रविंद्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया, “सरकारी गेहूं की खरीद के लिए जिले को मिले लक्ष्य से अधिक खरीदी कर मथुरा प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच गया है। जिले में अब तक लक्ष्य 51 हजार 300 मीट्रिक टन के सापेक्ष 9 मई तक 51 हजार 630 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जो जिले के 10 हजार 452 किसानों से की गई है। हालांकि 92 केंद्रों पर गेहूं खरीद अभी 15 जून तक जारी रहेगी।“

उन्होंने बताया, “मथुरा गेहूं खरीद में अब तक पहले स्थान पर चल रहा है। फिर भी 15 जून तक खरीद कार्य इसी गति से जारी रहेगा। जो भी किसान मानकों के अनुसार गेहूं क्रय केंद्रों पर लेकर पहुंचेगा, उसका गेहूं खरीदा जाएगा। किसानों से खरीदे जाने वाले गेहूं के लिए हमारे पास भण्डारण के लिए पर्याप्त स्थान है।“

(एजेंसी)

Tags:
  • agriculture

Follow us
Contact
  • Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010
  • neelesh@gaonconnection.com

© 2025 All Rights Reserved.